लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशश, बुरी तरह झुलसा

राजधानी लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

युवक ने किया आत्मदाह

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर एक शख्स ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि 6 लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर वो परेशान चल रहा था. वो अलीगढ़ से लखनऊ अपनी मुहबोली बहन को भी लेकर आया था. कहा जा रहा है कि महिला के छेड़खानी की घटना के बाद वो शिकायत दर्ज कराने सीएम आवास पहुंचा था.

आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक का नाम योगेश बताया जा रहा है. वो अलीगढ़ का रहने वाला है. उसे आनन- फानन में लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने ये बताया

इसे लेकर पुलिस का भी बयान सामने आया है. पुलिस की तरफ से कहा गया कि “दिनांक 10.09.2025 को समय करीब 3:35 बजे एक व्यक्ति योगेन्द्र उर्फ बॉबी पुत्र श्री गोवर्धन उम्र करीब 48 वर्ष निवासी-टीन वाली मस्जिद के पीछे, भुजपुरा चौकी थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ जो कि अपने सगे भाई गुड्डू व गांव की ही अपने परिचित महिला के साथ आया हुआ था.

उसके द्वारा विक्रमादित्य मार्ग तिराहा पर स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली गई, जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी गौतम पल्ली द्वारा पुलिस बल मौके पर भेजकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां युवक का इलाज किया जा रहा है.

योगेन्द्र का आरोप है कि उसके मोहल्ले के निवासी दानिश, वसीम, नाजिम पुत्रगण शमीम अहमद एवं मास्टर जो सट्टे बाजी का काम करते हैं. उनके द्वारा उससे ₹600000 ले लिए गए हैं, मांगने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हैं.”

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए अलीगढ़ जनपद की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.