असली ब्रांड के नाम पर धड़ल्ले से बिक रहा था नकली चावल, पुलिस ने मारा छापा, धोखाधड़ी का पर्दाफ़ाश

यूपी के सहारनपुर में असली ब्रांड के नाम पर नकली चावल बेचने का खुलासा हुआ है. जब पुलिस ने सूचना के आधार पर गोदाम में छापेमारी की तो वहां एक खास ब्रांड के चावल की कई दर्जन की बोरियां मिली है. इसके बाद ब्रांड के कर्मचारियों ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस की छापेमारी में धोखाधड़ी का पर्दाफ़ाश

यूपी के सहारनपुर में एक गोदाम में छापेमारी के बाद असली ब्रांड के नाम पर नकली चावल बेंचने के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ दुकानदार शाही खजाना ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करके मार्केट में नकली चावल की सप्लाई कर रहे है. इसके बाद पुलिस ने जानकारी के आधार पर एक गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान वहां शाही खजाना ब्रांड के चावल की कई बोरियां नजर आईं.

जब ब्रांड के कर्मचारियों ने उस चावल की जांच की तो उनका शक पुख्ता हो गया. दरअसल ये चावल उनके ब्रांड का था ही नहीं. पता चला कि धोखाधड़ी करके शाही खजाना ब्रांड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था.

मिलीं चावल की कई दर्जन बोरियां

ब्रांड के कर्मचारियों ने ये बताया

कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक उनकी कंपनी को हर महीने लाखों रुपयों का घाटा हो रहा था. इसे लेकर जब मार्केट में सर्वे किया गया तो तो पता चला कि उनके ब्रांड का माल तो धड़ाधड़ बिक रहा है. इसके बाद वे लोग सोच में पड़ गए कि जब माल की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है तो आखिर घाटा क्यों हो रहा.

हो रही थी धोखाधड़ी

कंपनी ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि उनके ब्रांड का नाम इस्तेमाल करके कुछ शातिर बाजार में अपना माल बेंच रहे हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. फिर भी, जब कोई एक्शन नहीं हुआ तो कंपनी के मालिक कोर्ट गए और अदालत के आदेश पर बुधवार को सहारनपुर में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ.

इसके बाद कंपनी की तरफ से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.