यूपी में थम गई मानसून की रफ्तार! दो दिन में वापसी के आसार; नोएडा-गाजियाबाद समेत 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून ने थोड़ी राहत दी है. उम्मीद है कि अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश ही होगी. हालांकि मौसम विभाग का दावा है कि 11 अगस्त के बाद एक बार फिर से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है. आज प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

यूपी में बारिश का मौसम Image Credit:

बीते 15 दिनों में मानसून ने उत्तर प्रदेश में जमकर कहर बरपाया है. राज्य का कोई ऐसा जिला नहीं बचा, जहां बाढ़ जैसी नौबत नहीं आई. प्रयागराज, वाराणसी, बदायूं, उन्नाव, कानपुर समेत 23 से अधिक जिलों को तो सरकार ने भी आधिकारिक रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया. हालांकि अब मानसून अब कुछ देर के लिए कमजोर पड़ गया है. अगले दो दिनों तक प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है. बावजूद इसके, आज उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें ज्यादातर मध्य यूपी के ही हैं. इनमें नोएडा, गाजियाबाद, फरुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर आदि जिले शामिल हैं. इनके अलावा, आज मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर तथा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा, ललितपुर आदि जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

11 अगस्त को फिर मिल सकती है रफ्तार

बदली परिस्थिति में भी बारिश से कोई विशेष राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में जहां तहां हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि 11 अगस्त के बाद एक बार फिर से मानसून जोर पकड़ेगा और फिर पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश होगी. यह क्रम पूरे हफ्ते चलता रहेगा. यह स्थिति बंगाल की खाड़ी में उठी नई हलचल की वजह से तो बनी ही है, उत्तरी उड़ीसा में चक्रवाती परिसंचरण का भी पूरा असर हो सकता है.

आफत बनकर बरसे बदरा

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में हुई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई. गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी और अयोध्या आदि जिलों में तो सुबह से ही घनघोर घटाएं छा गई और जब बारिश शुरू हुई तो रूकने का नाम नहीं ले रही थी. गोंडा में सर्वाधिक 210 मिमी तक बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को भी प्रदेश के 30 जिलों में बारिश हो सकती है. हालांकि कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. इसी प्रकार आज 40 जिलों में बिजली कड़कने के भी आसार हैं.