उत्तर प्रदेश में फिर खुला पिटारा! 32679 पुलिस कांस्टेबल की निकली भर्ती; ऐसे कर सकते हैं आवेदन

पुलिस बेड़े में रिक्त पड़े 32679 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. यह सीधी भर्ती नागरिक पुलिस, पीएसी एवं अन्य समकक्ष विभागों के लिए हैं. इसके लिए आवेदन अपना ऑनलाइन आवेदन आज यानि 31 दिसंबर 2025 से अगले महीने की 30 तारीख तक कभी भी जमा कर सकते हैं.

पुलिस भर्ती (सांकेतिक तस्वीर) Image Credit:

उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बार फिर बड़ी भर्ती आई है. पुलिस बेड़े में रिक्त पड़े 32679 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. यह सीधी भर्ती नागरिक पुलिस, पीएसी एवं अन्य समकक्ष विभागों के लिए हैं. इसके लिए आवेदन अपना ऑनलाइन आवेदन आज यानि 31 दिसंबर 2025 से अगले महीने की 30 तारीख तक कभी भी जमा कर सकते हैं. पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसके लिए one time registration (OTR) प्रणाली में पंजीकरण अनिवार्य किया है.

नए साल पर योगी सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी है. हालांकि बोर्ड ने आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली को समझ लेने और इसमें पंजीकरण करा लेने को कहा है.

ओटीआर से ही होंगे आवेदन

बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक OTR एक बार कराने के बाद भविष्य की सभी भर्तियों में इसका लाभ मिलेगा. अधिकारियों के मुताबिक बिना OTR के कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. बोर्ड ने OTR एवं आवेदन के लिए लिंक जारी कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक पोर्टल upprpb.in पर ओटीआर कराया जा सकता है. इसी प्रकार विस्तृत विज्ञप्ति uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है.

पुलिस को जवान बनाने में जुटी सरकार

उत्तर प्रदेश पुलिस में ताबड़तोड़ भर्तियां हो रही है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य पुलिस फोर्स में नए रंगरूटों की भर्ती कर पूरी फोर्स को जवान और ऊर्जावान बनाना है. इस भर्ती से न केवल हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी. योगी सरकार की मिशन रोजगार योजना के तहत यह एक और बड़ा कदम है. अभ्यर्थियों से अपील है कि वे जल्द से जल्द OTR पूरा कर लें और विस्तृत अधिसूचना पढ़कर तैयारी शुरू कर दें.

ये होगी भर्ती प्रक्रिया

पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक इस भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट भी कराए जाएंगे. इन सभी कसौटियों में खरा उतरने वाले युवाओं को पुलिस बेड़े में जगह मिलेगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी अधियाचन के मुताबिक आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी पीएसी, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल, आरक्षी घुड़सवार पुलिस, जेल वार्डर आदि पदों पर भर्ती होनी है.

ये है आरक्षण लिस्ट

इन पदों का वेतनमान पे-बैण्ड 5200-20200 ग्रेड पे 2000 नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रू0-21700 से 69100, पे लेबिल-3 निर्धारित है. इनमें नागरिक पुलिस के लिए अनारक्षित पदों पर 4191, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1046 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2826, अनुसूचित जाति के लिए 2198 और अनुसूचित जनजाति 208 पद निर्धारित हैं. इसी प्रकार अन्य विभागों के लिए आरक्षण लिस्ट जारी की गई है.