मेरा सुहाग छीनने वालों को कब मिट्टी में मिलाएगी योगी सरकार? सपा MLA विजमा यादव का छलका दर्द
जहां एक तरफ अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार के सख्त एक्शन को पूजा पाल के लिए न्याय करार दिया जा रहा है. तो वहीं एक और सपा MLA विजमा यादव ने भी अपना दर्द बयां करते हुए योगी सरकार से तीखे सवाल किए हैं. उनका कहना है कि मेरे पति के हत्यारों की सजा सरकार ने क्यों माफ कर दी. आखिर मेरे सिंदूर को मिटाने वालों को मिट्टी में कब मिलाया जाएगा.
जहां एक तरफ पूजा पाल अपने पति के हत्यारों के खिलाफ योगी सरकार के एक्शन को बयां करती नजर आ रही हैं तो वहीं एक दूसरी तस्वीर भी दिखाई दे रही है, जिसमें एक महिला विधायक अपने पति के हत्यारों की सजा को माफ करने को लेकर योगी सरकार से सवाल पूछ रही है. सोमवार को सपा के X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया. जिसमें सपा की MLA विजमा यादव विधानसभा में काफी भावुक नजर आ रही हैं.
सीएम से की भावुक अपील
वे सीएम योगी से पूछती हैं कि अगर मुख्यमंत्री महिलाओं को सुरक्षा और न्याय देने का काम करते हैं तो फिर मेरे विधायक पति के हत्यारों की सजा क्यों माफ की. वे कहती हैं कि जब मेरे पति की AK- 47 से हत्या की गई तो मै दर- दर भटकती रही. सालों की मसक्कत के बाद मैने अपने पति के हत्यारों को न्यायालय से सजा दिलाई लेकिन योगी सरकार ने ऐसे खूंखार अपराधी की सजा माफ कर दी. वो भी इस आधार पर कि जेल में उसका आचरण सही है. उन्होंने कहा कि बताइए दिन- दहाड़े AK- 47 से किसी की जान लेने वालों का आचरण कैसे अच्छा हो सकता है.
प्रयागराज से MLA हैं विजमा यादव
विजमा यादव मौजूदा वक्त में प्रयागराज की प्रतापपुर विधान सभा सीट से विधायक हैं. उनके पति जवाहर (पंडित) की हत्या 13 अगस्त 1996 को अज्ञात हमलावरों ने की थी. इस हत्या में करवरिया परिवार पर आरोप लगा. इस मामले में अदालत ने आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. जानकारी के मुताबिक आरोपी उदयभान करवरिया के 8 साल 9 महीने जेल में रहने के बाद उसकी सजा इसलिए माफ कर दी गई क्योंकि जेल में उनका आचरण अच्छा था.
सपा ने ये लिखा
उन्होंने कहा कि मेरे साथ न्याय कैसे होगा. सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं एक महिला हूं ऐसा खूंखार अपराधी मेरे परिवार की हत्या कर सकता है. ऐसे में सरकार को इस बात का ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा सपा के मीडिया सेल ने अपराधियों की सजा को माफ करने को लेकर सीएम की मंशा पर सवाल उठाए.