लखनऊ एयरपोर्ट रनवे अपग्रेड का काम पूरा, 16 अगस्त से 24 घंटे उड़ान भरेंगी फ्लाइटें
लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे के अपग्रेडेशन का काम पूरा हो गया है. इसके बाद 16 अगस्त से 24 घंटे फ्लाइट सर्विसेज संचालित होंगी. नए टैक्सी-वे और LED लाइटिंग के साथ एयरपोर्ट से अब हर दिन 120 अतिरिक्त फ्लाइट्स उड़ान भर सकेंगी.

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रनवे के अपग्रेडेशन और नए टैक्सी-वे का निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. अब 16 अगस्त से एयरपोर्ट 24 घंटे चालू रहेगा और विमान रात में भी लैंड कर सकेंगे. अब खराब मौसम, घना कोहरा या रात के समय भी विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ सुरक्षित हो जाएगी. इसके साथ ही अब हर दिन करीब 120 अतिरिक्त फ्लाइटें उड़ान भर सकेंगी. इससे यात्रियों को न केवल फ्लाइट्स के ज्यादा विकल्प मिलेंगे बल्कि सफर करना सेफ भी हो सकेगा.
क्या हुआ अपग्रेड
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 1 मार्च 2025 को हुई थी. इसमें रनवे की मरम्मत के साथ- साथ आधुनिक सुविधाओं का विकास किया गया है. 2744 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे के दोनों ओर 7.5 मीटर चौड़े शोल्डर को भी मजबूत किया गया. इसके साथ नया टैक्सी-वे बनाया गया है. एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग को पुराने हैलोजन बल्ब से बदलकर LED लाइट्स में बदला गया है. इससे बिजली की खपत 50% तक घटेगी और पर्यावरण को भी फायदा होगा. कुल 1.80 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में यह काम किया गया.
इतने समय के लिए बंद रहेंगी उड़ाने
मरम्मत के चलते पिछले कई महीनों में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. 1 मार्च से 15 जुलाई तक रनवे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहता था. बाद में सीएम योगी के निर्देश पर मरम्मत का समय घटाकर रोज केवल 4 घंटे कर दिया गया. अब रनवे पूरी तरह तैयार है. लेकिन बुधवार को 3.5 घंटे के लिए यहां फ्लाइट्स बंद रहेंगी ताकि नियमित रख-रखाव का काम किया जा सके.
इन फ्लाइट्स में हुआ बदलाव
इसके अलावा रनवे की लंबाई को 3,500 मीटर तक बढ़ाया जाएगा जिससे लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी आसानी से चलाई जा सकेंगी. इसके साथ ही उड़ानों के समय में भी बदलाव किया गया है. जैसे कि एयर इंडिया की दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट AI-2499 अब सुबह 8:20 के बजाय दोपहर 1:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इंडिगो की गोवा-लखनऊ फ्लाइट का समय भी बदला गया है.



