यूपी में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार की पहल, 3200 महिला परिचालकों की होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 3200 महिला बस परिचालकों की भर्ती करने जा रही है. ये भर्ती प्रक्रिया रोजगार मेले लगाकर की जाएगी. सरकार का दावा है कि ये पहल महिला सशक्तिकरण के लिहाज से अहम साबित होगी.

महिला परिचालक AI इमेज Image Credit:

योगी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 3200 महिला परिचालकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है. ये भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी. इसके लिए 15 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक प्रदेश के अलग अलग- जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक कुल 5000 महिला परिचालकों की नियुक्ति की जानी है. इसके पहले चरण में 1800 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब दूसरे चरण में 3200 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.

होम डिस्ट्रिक्ट में मिलेगी नियुक्ति

सरकार ने महिला परिचालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है उन्हें उनके गृह जनपद में ही परिवहन डिपो में नियुक्त किया जाएगा. इससे महिलाएं को अपने घर के पास ही रोजगार का अवसर मिल सकेगा, जिसके चलते उन्हें अपने परिवार से दूर नही होना पड़ेगा. चयनित महिलाओं को परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जाएगा.

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट यानी 12वीं पास रखी गई है. इसके साथ ही CCC कंप्यूटर प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है. कट ऑफ की मेरिट इंटरमीडिएट के मार्क्स के आधार पर ही बनेगी. इसके अलावा NCC ‘B’ सर्टिफिकेट, NSS, भारत स्काउट-गाइड, राज्य या राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त महिलाओं को 5 फीसदी का अतिरिक्त वेटेज मिलेगा.

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन या यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन से जुड़ी महिलाओं को भी प्राथमिकता देने की बात की गई है.

कहां और कब लगेंगे रोजगार मेले

ये भर्ती प्रक्रिया रोजगार मेलों के तहत की जाएगी. जहां अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग जिलों में रोजगार मेले लगाए जाएंगे. इसमें सबसे पहले 18 जुलाई को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी जिलों में मेले लगेंगे. इसके बाद 22 जुलाई को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन और आजमगढ़ में और सबसे आखिरी में 25 जुलाई को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज में रोजगार मेले देखने को मिलेंगे.

जानकारों का मानना है कि सरकार की ये पहल महिलाओं को रोजगार देने के साथ साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने का काम करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी.