निकाल लीजिए रजाई, UP में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड; कोहरे के आगोश में लखनऊ और अयोध्या
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का आगाज हो चुका है. गुलाबी ठंड बीतने के साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे रजाई-कंबल की जरूरत महसूस होने लगी है. लखनऊ और अयोध्या जैसे शहरों में सुबह-शाम घना कोहरा छा रहा है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की भविष्यवाणी की है. हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश में सर्दियां शुरू हो गई हैं. गुलाबी ठंड के दिन ढल गए, अब कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है. पूर्वांचल के जिलों में तो दो दिन पहले से ही लोग रजाई निकाल लिए है, अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी ठंड पड़ने लगी है. खासतौर पर रात के समय तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जा रहा है. ऐसे में बिना कंबल-चादर ओढ़े नींद आने का तो सवाल ही नहीं. मुश्किल सुबह सुबह काम पर निकलने वालों के लिए है. दरअसल सुबह मौसम काफी ठंडा रह रहा है, जबकि दोपहर के वक्त थोड़ी गर्मी रह रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते में रात का तापमान तो और नीचे जाएगा, दिन के तापमान में भी कमी आएगी. ऐसी स्थिति में चाहें पूर्वांचल हो या पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रजाई तो निकालना ही पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी कंपाने वाली ठंड शुरू नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह के अंदर ठिठुराने वाली ठंड शुरू हो जाएगी. फिलहाल पूरे उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय हल्का कोहरा रहा रहा है, वहीं दिन में धूप भी निकल रही है.
कोहरे में डूबा चारबाग रेलवे स्टेशन
शनिवार-रविवार की रात राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन कोहरे के आगोश में रहा. कुछ यही स्थिति अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की भी रही. उधर, बनारस में कोहरे की वजह से कैंट स्टेशन भी धुंधला नजर आया. जबकि बलिया के ददरी मेले में आए श्रद्धालुओं को कोहरे की वजह से काफी परेशानी हुई. गनीमत रही कि धूप खिलने से पहले ही कोहरे का असर कम होने लगा और दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के इस हफ्ते ऐसा ही मौसम रहने वाला है.
बारिश का कोई अलर्ट नहीं
मौसम की ताजा स्थिति को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी बुलेटिन के मुताबिक आज यानी 9 नवंबर को पूरे पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. 10, 11 और 12 नवंबर को भी उत्तर प्रदेश प्रदेश में कहीं बारिश होने के आसार नहीं हैं. बल्कि प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली सर्द हवाओं की वजह से ठंड में इजाफा हो सकता है. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
