3 सगी बहनों की एक साथ मौत से हड़कंप, कुएं में उतराते मिले शव, खेलते-खेलते घर से हो गईं थी लापता

महोबा में सोमवार यानी 10 नवंबर को तीन बहने एक साथ घर के बाहर खेल रही थीं. फिर अचानक से वे लापता हो गईं. बेहद खोजने के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया. अब गांव के एक कुएं में तीनों का शव उतराते हुए मिले हैं.

3 सगी बहनों की महोबा में एक साथ मौत

महोबा जिले के आरी गांव में तीन सगी बहनों का शव एक कुएं में उतराते हुए मिला. तीनों बहने घर से एक साल खेलने के लिए निकली थीं. इसके बाद से वे लापता बताई जा रही थीं. ग्रामीण इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच चल रही है.

जानकारी के मुताबिक आरी गांव की रहने वाले रम्मू अहिरवार की तीन बेटियां रूचि 7, पुष्पा 5 और दीक्षा तीन वर्ष की सोमवार यानी 10 नवंबर को घर के दरवाजे पर खेल रहीं थी. फिर अचानक से तीनों गायब हो गईं. काफी खोजबीन के बाद भी परिवार वालों को उनका कोई सुराग नहीं लगा था. अब गांव के एक कुएं में तीनों का शव उतराते हुए मिले हैं.

कुएं से निकाला गया तीनों बहनों का शव

कुएं में तीनों बहनों का शव मिलने पर थाना अजनर के थानाध्यक्ष सत्यपाल सिह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड रविकांत भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से तीनों बहनों के शव को बाहर निकलवाया गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

परिवार में मचा कोहराम

बता दें तीनों बच्चियों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. बच्चियों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक की लहर है. आसपास के गांवों से लोग भी इसकी घटना की जानकारी लेने के लिए आरी गांव पहुंच रहे हैं. ग्रामीण इसे सामान्य घटना नहीं मान रहे हैं.

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया कि फिलहाल,यह घटना हादसा लग रहा है कि बहने खेलते-खेलते कुएं में गिर गईं. लेकिन हम हर पहलू से इस मामले की जांच कर रहे हैं. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. अगर इस मामले में कोई संदिग्धता नजर आती है तो गहन पड़ताल की जाएगी.