मनसा देवी भगदड़ में मरने वालों की हुई पहचान, 6 में से 4 यूपी के; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

मनसा देवी मंदिर में रविवार को मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें से चार उत्तर प्रदेश के थे. एक अफवाह के कारण मची इस भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए हैं.सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है. घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

मनसा देवी भगदड़ में यूपी के इन लोगों की मौत

उत्तराखंड के मनसा देवी में रविवार की सुबह मची भगदड़ में मौत के शिकार हुए लोगों की पहचान हो गई है. इनमें चार लोग उत्तर प्रदेश के हैं. इनकी पहचान बरेली के रहने वाले आरुष (12), बदायूं की रहने वाली शांति देवी, रामपुर के रहने वाले विक्की (18) और बाराबंकी के रहने वाले वकील (18) के रूप में हुई है. वहीं बाकी दो मृतकों की पहचान अररिया बिहार के के रहने वाले शकल देव (18) और काशीपुर उत्तराखंड के रहने वाले विपिन सैनी के रूप में हुई है. उत्तराखंड में सीएम धामी की सरकार ने सभी मृतकों के लिए दो-दो लाख और इस भगदड़ में घायल हुए लोगों को 50 -50 हजार रुपए की सहायता का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर घटना के लिए दुख जताया. साथ ही उन्होंने मामले की मजिस्ट्रेयल जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा एक अफवाह की वजह से हुआ. दरअसल भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने कह दिया कि आगे बिजली के तार गिरे हैं और उसके करंट है. इसी बात पर लोग पीछे हटने लगे और भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कुछ लोग नीचे गिर गए और फिर उनके ऊपर से लोग निकलने लगे. ऐसे हालात में 6 लोगों की मौके पर ही कुचलने की वजह से मौत हो गई. वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए.

हुआ क्या था? चश्मदीदों ने बताया

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हरियाली तीज की वजह से रविवार को मनसा देवी मंदिर में हजारों की भीड़ थी. मंदिर में जाने के लिए बनी सीढ़ियों का रास्ता संकरा है और कई जगह खड़ी चढ़ाई है. ऐसे में कुछ लोग जल्दी से ऊपर पहुंचने के चक्कर में बिजली के तार पकड़ने लगे. इतने में पीछे से किसी ने चिल्लाकर कह दिया कि उसमें करंट है. बस इसी बात पर भगदड़ मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे. इस दौरान जो भी व्यक्ति नीचे गिरा, वह फिर दोबारा नहीं उठ पाया और लोग उसके ऊपर से निकलते रहे.

घायल ने बताई हादसे की कहानी

भगदड़ की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान एक पीड़ित ने बताया कि अचानक से भगदड़ मच गई. किसी को कुछ सोचने समझने का भी मौका नहीं मिला. भगदड़ की वजह से वह खुद नीचे गिर गया था और कई लोगों ने उसे कुचल भी दिया. इस हादसे में उसका हाथ टूट गया है. वहीं पुलिस ने मृत लोगों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस हादसे के बाद से ही मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.