सास- बहू में विवाद के बाद दंपत्ति ने उठाया खौफनाक कदम… फंदे से लटकी मिलीं दोनों की लाशें

यूपी के बाराबंकी में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके चलते सनसनी फैल गई है. यहां एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उनके शव एक कमरे से बरामद किए गए हैं. कहा जा रहा है कि मृतक रोहित की पत्नी और मां के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी. जिसके चलते पति- पत्नी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था.

प्रतीकात्मक AI इमेज

सास- बहू में

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां रविवार को देवा कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा गांव में एक दंपती के शव फंदे से लटकते मिले. मृतकों की पहचान रोहित सोनी और उसकी पत्नी मुन्नी देवी के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि मृतका गर्भवती थी और उसका एक 4 साल का बेटा भी है. कहा जा रहा है कि ये घटना एक घरेलू कलह के चलते घटित हुई है.

सास- बहू मे हुई कहासुनी

घटना की मुख्य वजह पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रोहित, उसकी पत्नी और मां के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके बाद रोहित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे समझा-बुझाकर बाहर निकाला. इसके बाद शांति भंग की धाराओं के तहत उसका चालान कर दिया. मुचलका भरकर वह देर शाम घर लौट आया था.

फंदे से लटके मिले

अगले दिन जब रविवार को काफी देर तक रोहित के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों की चिंता बढ़ी. काफी कोशिश के बाद भी जब कमरे के भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए. दंपती के शव फंदे से लटके हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

हो सकती है ये वजह

सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच के आधार पर दो बातें सामने आ रही हैं. पहली ये कि पति ने पहले पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली होगी या फिर पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद आहत होकर पति ने भी अपनी जान दे दी हो. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की सच्चाई का पता चल सकेगा. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो- रोकर बुरा है.