दो सहेलियों ने कमरे में जाकर लगा ली कुंडी, बोलीं हम पहले ही कर चुके हैं शादी, अब रहेंगे साथ साथ

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक महिला की शादी मई के महीने में हुई थी. शादी के बाद उसकी एक महिला मित्र उससे अक्सर मिलने के लिए आया करती थी. सभी को ये बाद आम लगी. लेकिन, एक दिन जब वो नई नवेली शादी हुई महिला के ससुराल पहुंची तो दोनों ने कमरे का दरवाजा बंद कर रखा था. उसी समय घर से बाहर गए घरवाले वापस लौटे हुए थे.

दो महिला मित्र (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुराल में अकेली विवाहिता से मिलने उसकी महिला मित्र पहुंची तो दोनों ने घर अंदर से बंद कर लिया. शाम को जब घरवाले खेत व काम से लौटे तो दरवाजा न खुलने पर उन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई. उन्होंने गांववालों को इकट्ठा किया.

तभी दरवाजा खुला तो विवाहिता के साथ खड़ी युवती यानी उसकी दोस्त ने बताया कि दोनों ने शादी की है और ये अब उसे लेने के लिए आई है. समलैंगिकता का मामला सामने आने पर गांव में इस मामले की बात आग की तरह फैल गई. मामला थाने पहुंचा, जहां से तीनों पक्षों को उनके अपने-अपने घरों को भेज दिया गया.

अंदर से बंद था दरवाजा

हैदरगढ़ के एक गांव के युवक की शादी 17 मई 2025 को एक गांव की युवती से हुई थी. 24 अगस्त को युवक मजदूरी पर गया था और उसके पिता व मां सहित परिवार के और लोग खेत में गए हुए थे. उन्होंने बताया कि शाम जब सभी वापस पहुंचे तो अंदर से बंद दरवाजा नहीं खुला.

काफी कोशिश के दौरान वहां गांव के लोग इकट्ठा हो गए. अनहोनी की आशंका पर सभी दरवाजा तोड़ने की तैयारी करने लगे, जिसकी भनक लगते ही महिला ने दरवाजा खोल दिया. महिला ने जब दरवाजा खोला तो उसके साथ एक दूसरी युवती थी, जिसने अपना परिचय देते हुए बताया कि वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और दोनों ने पहले भी शादी की हुई थी.

युवती के घरवालों ने रिश्ते से नकारा

वह या तो वह उसके साथ उसकी ससुराल में रहेगी अथवा अपने साथ लेकर जाएगी. समलैंगिकता का यह ड्रामा देख गांव में भीड़ जुट गई. पीआरवी कुछ नहीं कर सकी तो थाने के दारोगा राकेश यादव पहुंचे. काफी देर तक माथापच्ची की. विवाहिता के घरवालों को बुलाया गया और युवती के परिवार के लोगों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई संबंध न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

मामला शांत न होने पर पुलिस दोनों पति और पत्नी के साथ युवती को कोतवाली ले गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ. जहां से पति-पत्नी और उस युवती को उनके अपने-अपने घर भेज दिया गया. उपनिरीक्षक राकेश यादव ने बताया कि मामला समलैंगिकता का है. प्रभारी कोतवाल शिव अजोर मिश्र ने बताया कि फिलहाल सभी पक्षों को उनके घरों को भेज दिया गया है.