‘ब्रजक्षेत्र में फिर से द्वापर लौटेगा’, जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे CM योगी; मास्टरप्लान का किया ऐलान

मथुरा में 'जन्माष्टमी' उत्सव को लेकर धूम है. श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में पुजा-अर्चना की. साथ ही ब्रज क्षेत्र के के लिए मास्टर प्लान की भी घोषणा की.

श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में सीएम योगी

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में ‘जन्माष्टमी’ उत्सव को लेकर धूम है. भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन शुरू हो गई है. भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंचे. उन्होंने कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में पुजा-अर्चना की और बृज के लिए मास्टर प्लान का ऐलान किया.

मुख्यमंत्री ने कृष्ण और राधा जी के स्वरूप नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार किया. साथ ही बच्चों को खिलौने एवं मिष्ठान भी भेंट की. साथ ही मथुरा के डैम्पियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह में पूज्य साधु-संतों का सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने गोवर्धन परिक्रमा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन भी किया.

ऐसी भक्ति दुनिया में कहीं और मिलना दुर्लभ है

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं लीलाभूमि मथुरा वृन्दावन के लिए 645 करोड़ की लागत से 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी भक्ति दुनिया में कहीं और मिलना दुर्लभ है. यह मेरा सौभाग्य है कि कई सालों से मथुरा में जन्माष्टमी पर शामिल हो रहा है.

उन्होंने इस पवित्र भूमि को नमन करते हुए सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी. साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उद्देश्य को याद करते हुए कहा कि उनका अवतार सज्जनों के संरक्षण और दुष्टों के संहार के लिए हुआ था. श्रीकृष्ण की निष्काम कर्म की प्रेरणा हमें ताकत देती है. जब तक यह प्रेरणा हमारे बीच है, कोई हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता है.

30 हजार करोड़ के मास्टरप्लान का ऐलान

इस दौरान सीएम योगी ने ब्रजक्षेत्र के विकास के लिए मास्टरप्लान का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ब्रजक्षेत्र के समग्र विकास के लिए 30 हजार करोड़ रूपये की एक नई कार्ययोजना को लेकर हम लोग आये हैं. हमारा ब्रजक्षेत्र फिर से द्वापर की स्मृतियों को ताजा करेगा. जैसे अयोध्या में आज भव्य राम मंदिर बन गया है जो त्रेतायुग का स्मरण करा रही है.