Janmashtami 2025: नंद के आनंद भयो… ‘जय कन्हैया लाल की’ से गूंजा मथुरा-वृंदावन, उमड़ा भक्तों का सैलाब
मथुरा में जन्माष्टमी उत्सव को लेकर श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर रोशनी से जगमगा उठा है. लाखों श्रद्धालु भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए आए हुए हैं. हर तरफ केवल एक ही गूंज है- जय कन्हैया लाल की.. राधे-राधे.. भगवान कृष्ण 5252वें जन्मदिन पर धनु पोशाक को धारण किए हैं.

पूरे देश में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. यूपी के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर से लेकर वृंदावन तक भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. भगवान श्री कृष्ण का मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. चारो-ओर श्रद्धालु कन्हैया के रंग में रंगे हुए हैं. और हर तरफ केवल एक ही गूंज है- राधे-राधे… श्री कृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन में 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद हैं.
मथुरा में 5000 क्विंटल पंचामृत से अभिषेक
मथुरा में जन्माष्टमी उत्सव को लेकर श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर रोशनी से जगमगा उठा है. घड़ी की सूई जैसी ही 12 बजकर 5 मिनट पर पहुंची, मंदिर के कपाट खुले ‘जय कन्हैया लाल की’ के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. भगवान कृष्ण के शिशु रूप की मूर्ति को गर्भगृह से बाहर लाया गया. भगवान को 5000 क्विंटल पंचामृत से अभिषेक किया गया है.
इस बार भगवान सिंदूर फूल बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए. यह ऑपरेशन सिंदूर को ध्यान में रखकर किया गया है. भगवान कृष्ण 5252वें जन्मदिन पर धनु पोशाक को धारण किए हैं. यह दिव्य पोशाक भगवान श्री कृष्ण के भक्तों द्वारा 6 महीने बनाई गई है. भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की पोशाक में इंद्रधनुष के सातों रंग दिखाई देंगे.
ऑपरेशन सिंदूर थीम से सजे मथुरा के मंदिर

वृंदावन में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

जन्माष्टमी उत्सव को लेकर वृंदावन में भी लाखों श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां के बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर में काफी संख्या में भक्त पहुंचे हैं. बांकेबिहारी मंदिर में कान्हा की एक झलक पाने के लिए शाम से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटना शुरू है. प्रेम मंदिर में भी भक्तों की कतार लगी हुई है.
सीएम योगी ने भी मथुरा में की पुजा

भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दोपहर को मथुरा पहुंचे थे. उन्होंने कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में पुजा-अर्चना की. साथ ही कृष्ण और राधा जी के स्वरूप नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार किया. इस दौरान सीएम बच्चों को खिलौने एवं मिष्ठान भी भेंट की.
गोरखनाथ मंदिर में भी जन्माष्टमी धूम

सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा के बाद गोरखपुर पहुंचें. जहां सीएम योगी ने रात 12 बजे के बाद भगवान कृष्ण के शिशु रूप की मूर्ति की पूजा की. गोरखनाथ मंदिर में भी जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दौरान सीएम ने भगवान कृष्ण और राधा का रूप धारण किए हुए छोटे बच्चों को पुरस्कृत भी किया. इसके बाद सीएम योगी जन्माष्टमी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
गोरखनाथ मंदिर में रवि किशन ने भजनों से बांधा समां
गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ सांसद रवि किशन ने मौजूद थे. इस दौरान रवि किशन ने श्री कृष्ण के भजनों से समां बांध दिया. उन्होंने ‘काली कमली वाले’ से लेकर ‘राधा-राधा’ जैसे भजनों की प्रस्तुती दी. इस दौरान सीएम योगी भी मंदिर में मौजूद सैकड़ों भक्तों के बीच बैठक कर भजनों का आनंद लिया.



