50 हजार के इनामी कौशल ‘अपराधी बाबा’ को यूपी STF ने किया गिरफ्तार… पत्रकार की हत्या का है आरोप
यूपी STF ने उन्नाव के पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या के मुख्य आरोपी कौशल किशोर मिश्रा उर्फ ‘अपराधी बाबा’ को गिरफ्तार किया है. वो पिछले 5 सालों से फरार था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या के मामले में यूपी STF को बड़ी सफलता मिली है. STF ने गुरुवार को हत्या के मुख्य आरोपी कौशल किशोर मिश्रा उर्फ ‘अपराधी बाबा’ को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वो पिछले 5 सालों से फरारी काट रहा था लेकिन गुरुवार को STF ने उसे धर- दबोचा. अब अपराधी बाबा से कई मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है.
ऐसे पकड़ा गया ‘अपराधी बाबा’
STF को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बाबा उन्नाव के शुक्लागंज इलाके में छिपा हुआ है. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे मराला तिराहा से आज़ाद नगर रोड की के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी उन्नाव के थाना सफीपुर के बस्तापुर गांव का रहने वाला है. पिछले कुछ वक्त से वह शुक्लागंज में ही रह रहा था.
पत्रकार की हत्या का है आरोपी
पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या 19 जून 2020 को सहजनी चौराहे के पास गोली मारकर की गई थी. हत्या की वजह अवस्थी फार्म के मालिक कन्हैया अवस्थी से चल रही पुरानी रंजिश बताई गई. हत्या के मामले में थाना गंगाघाट में आईपीसी की धाराओं 147, 148, 149, 302, 34, 201, 120बी और 07 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस केस में कुल 10 लोगों को नामजद किया गया था. जिनमें बाबा मुख्य आरोपी था.
5 सालों तक पुलिस को चकमा दिया
घटना के बाद से ही आरोपी बाबा कानपुर और फतेहपुर जिलों में भेष बदलकर छिपता रहा. इस तरह वो पुलिस को 5 सालों तक चकमा देता रहा. STF ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गंगाघाट थाने भेजा गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.
STF के प्रवक्ता ने कहा कि ये गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता के तौर पर देखी जा रही है. इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. फिलहाल मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.



