रुपये दे दो, नहीं तो बहन से छेड़खानी का आरोप लगा दूंगा, अंडर-19 क्रिकेटर ऐसे करता था लूट
मेरठ में अंडर-19 के क्रिकेटर पर लूटपाट का आरोप लगा है. आरोप है कि क्रिकेट में उसके सपने पूरे नहीं होने की वजह से उसने पैसे कमाने का दूसरा प्लान बनाया. लोगों को लूटने के लिए वो उन्हें डराता था. इम्तियाज नाम के इस क्रिकेटर पर आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अंडर 19 क्रिकेटर इम्तियाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप ये है कि इम्तियाज बड़ा क्रिकेटर बना चाहता था लेकिन, उसे इंजरी होने के कारण वो आगे क्रिकेट नहीं खेल पाया और पैसों के लालच में लुटेरा बन गया. आरोपी इम्तियाज पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
मेरठ की टीपी नगर थाना पुलिस ने 34 साल के इम्तियाज को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इम्तियाज आते-जाते लोगों पर अपनी बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाता था और फिर पुलिस का डर बैठा कर उन्हें लूट लिया करता था. हाल ही में मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में भी इम्तियाज ने एक व्यक्ति को रोक कर बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और धोखे से हाथ का कड़ा लेकर भाग गया. इसकी शिकायत पुलिस को की गई. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इम्तियाज ने कई राज खोले.
क्रिकेटर बनने का सपना लेकिन ले डूबी प्रधानी
पुलिस ने इम्तियाज को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो इम्तियाज ने बताया कि वो कानपुर से अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए सलेक्ट हो गया था. लेकिन, चोट लगने के कारण क्रिकेट नहीं खेल पाया. इसके बाद उसने गांव का प्रधान बनने की ठान ली और चुनाव में लोगो का कर्जदार बन गया. इम्तियाज पर इतना कर्ज चढ़ गया कि उसने आते-जाते लोगों के साथ लूट करनी शुरू कर दी और अपराधी बन गया.
आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें हैं दर्ज
पुलिस ने बताया कि इम्तियाज अपनी बहन और अन्य घर परिवार के लोगों के साथ छेड़छाड़नी का आरोप लगाते हुए लोगों को डराता था और उसने कीमती सामान लूटकर भाग जाता था. इम्तियाज पहले भी जेल जा चुका है और इम्तियाज पर मुजफ्फरनगर,बागपत, गाजियाबाद जैसे जेलों में मुकदमे दर्ज हैं.