‘बुर्के की आड़ में पनप रहा है आतंकवाद’, बीजेपी नेता संगीत सोम बोले- मतदान करने पर करेंगे शिकायत
बीजेपी नेता संगीत सिंह सोम ने बुर्के को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद होता है और इसे भारत में बैन कर देना चाहिए. उन्होंने विपक्षी नेताओं पर बुर्के का समर्थन करने और सिंदूर का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही आजम खान के बयान पर भी पलटवार किया.
मेरठ के सरधना से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता संगीत सिंह सोम अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उन्होंने शनिवार को विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए देश में बुर्के पर बैन लगाने की मांग की. संगीत सोम ने कहा कि वह चुनाव आयोग से भी बुर्का पहनकर मतदान करने पर शिकायत करेंगे.
बीजेपी नेता संगीत सोम नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने महिलाओं को कपड़े, मिठाइयां और सामानों का कीट बांटा. साथ ही कहा कि देश में बुर्के की आड़ में आतंकवाद पनप रहा है, इसीलिए यहां केवल बिना बुर्के वाली महिलाओं को बुलाया गया है.
मुस्लिम महिलाएं हज पर चेहरा क्यों दिखाती हैं?
संगीत सोम ने कार्यक्रम में कहा कि जितना भी फर्जीवाड़ा, आतंकवाद होता है वो बुर्खे की आड़ में होता है. मुस्लिम महिलाएं जब विदेश जाती है या हज करने जाती है तो चेहरा दिखाती हैं. लेकिन वोट करने जब जाती है तो चेहरा क्यों छिपाती हैं, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे.
उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. संगीत सोम ने कहा कि विपक्षी नेता बुर्के की आड़ में आतंकवाद फैलाते हैं. इनको सिंदूर का सम्मान नहीं पता, इन्हें सिर्फ बुर्खे के बारे में पता है. विपक्ष बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग करना चाहता है.
जो बकरे की गर्दन काट सकता है वो किसी की भी…
संगीत सोम ने हलाल सर्टिफिकेट पर भी हमला किया. उन्होंने दावा किया कि हलाल सर्टिफिकेट से प्राप्त धन आतंकवाद के लिए प्रयोग होता है, जिसे बंद किया जाना चाहिए. वहीं, आजम खान के बयान “जो दीया जला सकते है वो कुछ भी जला सकते है” पर भी उन्होंने पलटवार किया. सोम ने कहा कि ये इस बात पर नहीं बोलेंगे कि जो बकरे की गर्दन काट सकता है वो किसी की गर्दन काट सकता है.