‘मुस्कान ने किया था बदनाम, मै शुद्ध करूंगा…’ नीले ड्रम की कांवड़ लेकर पहुंचा युवक

कांवड़ यात्रा में अब नीले ड्रम की एंट्री हो गई है. जहां एक तरफ सौरभ हत्याकांड के बाद लोग इसी नीले ड्रम से नफरत करने लगे हैं, तो वहीं एक युवक कांवड़ यात्रा के जरिए इसे शुद्ध करने का दावा कर रहा है.

नीले ड्रम में कांवड़ लेकर जाता युवक Image Credit:

सौरभ हत्याकांड के बाद नीली ड्रम जहां एक तरफ विवाद का विषय बन गई है, तो वहीं कांवड़ यात्रा में भी इस ड्रम की एंट्री हो चुकी है. वैसे तो लाखों कांवड़िए अलग- अलग पात्रों में कांवड़ लेकर शिवालयों की तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक युवक अजीबोगरीब कांवड़ के साथ नजर आया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक कांवड़िया विवादित नीले ड्रम में कांवड़ लेकर आगे बढ़ रहा है. जब उससे इसके बारे में पूछा गया तो उसने उसने बताया कि वो विवादित नीले ड्रम को पवित्र करना चाहता है. उसके इस काम की चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है.

मुस्कान ने किया बदनाम

ऐसे तो आमतौर पर इस ड्रम का इस्तेमाल घरेलू कामों किया जाता है, लेकिन जब सौरभ की पत्नी मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव के टुकड़े इसी नीले ड्रम में भरके सीमेंट से जमा दिए तब ये मुद्दा चर्चा का विषय बन गया. इसका असर ये हुआ कि लोग डर के मारे इसे घर में रखने से बचते हुए दिखाई दिए. यही नहीं इसका असर कारोबार पर भी पड़ा. हालात ये हो गए कि कई कारोबारी नीले ड्रमों को कौड़ियों के भाव बेचते दिखाई दिए.

यानी मुस्कान की साजिश के चलते ये ड्रम बदनाम हो चुका है. हांलाकि अब ये युवक दावा कर रहा है कि वो गंगाजल से इसका शुद्धिकरण करेगा.

लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

ये कांवड़िया करीब 200 किलोमीटर की यात्रा करके गंगाजल ला रहा है. उसके कंधों पर दो बड़े नीले प्लास्टिक ड्रम बंधे हैं, जिनमें करीब 80 लीटर से अधिक गंगाजल है. उसने बताया कि वो चाहता है कि समाज नीले ड्रम को गलत नजरिए से न देखे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब सराहा जा रहा है. इसे लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.