मेरठ नॉर्थ तक ट्रॉयल पूरा… अब सराय काले खां तक दौड़ेगी नमो भारत, 12 KM अंडरग्राउंड ट्रैक; 55 मिनट में पूरा होगा सफर

नमो भारत रैपिड रेल जल्द ही सराय काले खां से मेरठ नॉर्थ तक चलेगी. इस रूट पर यह ट्रेन 12 किमी भूमिगत ट्रैक पर चलेगी और पूरी यात्रा महज 55 मिनट में पूरी कर लेगी. मेरठ में 7 स्टेशन बनकर तैयार हैं. जुलाई के अंत तक संचालन शुरू होने की उम्मीद है.

मेरठ नॉर्थ तक चलेगी नमो भारत

मेरठ को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए चली हाईस्पीड नमो भारत ट्रेन जल्द ही सराय काले खां से मेरठ नॉर्थ तक चलने लगेगी. अभी यह ट्रेन न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक चल रही है. वहीं न्यू अशोक नगर से सराय काले खां और मेरठ साउथ से मेरठ नॉर्थ के लिए ट्रॉयल चल रहा था. अब यह ट्रॉयल पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि जुलाई के आखिर में ही इस पूरे ट्रैक पर नमो भारत का संचालन शुरू हो जाएगा. इस पूरे ट्रैक पर नमो भारत 12 किमी जमीन के नीचे चलेगी. इसमें 5 किमी दिल्ली तो 7 किमी मेरठ शामिल है. वहीं बाकी पूरा ट्रैक एलिवेटेड है.

नमो भारत के अधिकारियों के मुताबिक इस रैपिड रेल के मेरठ में कुल 7 स्टेशन है. इन सभी का सिविल वर्क पूरा हो चुका है. फिनिशिंग का काम भी लगभग हो चुका है. मेरठ जिले में यह ट्रेन मेरठ साउथ स्टेशन से मोदीपुरम के बीच कुल 23 किलोमीटर ट्रैक पर दौड़ रही है और बाकी के सात किमी ट्रैक भी बनकर तैयार है. इस ट्रैक पर जुलाई के अंत तक हाईस्पीड नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो दोनों का संचालन होगा. इसी के साथ रैपिड रेल का कॉरिडोर मेरठ में मोदीपुरम से दिल्ली में सराय काले खां के बीच 82 किलोमीटर का हो जाएगा. इससे घंटों का सफर लोग महज 50 से 55 मिनट में पूरा कर लेंगे.

7 मंजिल नीचे है स्टेशन

मेरठ में 3 स्टेशन अंडर ग्राउंड बनाए गए हैं. जिसका काम भी पूरा हो चुका है. ये स्टेशन जमीन से करीब 7 मंजिल तक नीचे बनाए गए हैं. मेरठ में नमो भारत रैपिड ट्रेन के लिए मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन तैयार हैं. इसी ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा. मेट्रो के मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल,भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कालोनी (गांधीबाग), डोरली, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम, मोदीपुरम डिपो स्टेशन हैं. मोदीपुरम मेरठ मेट्रो और नमो भारत रैपिड ट्रेन का आखिरी स्टॉप होगा.

नमो भारत प्रोजेक्ट की स्थिति जानने एमडी से मिले सांसद

मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात में सासंद अरुण गोविल ने नमो भारत परियोजना की जानकारी ली और आगामी कार्ययोजना के बारे में पूछताछ की. इस संबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया है. इस दौरान नमो भारत के एमडी ने सासंद को भरोसा दिया है कि इस महीने के आखिर तक नमो भारत का संचालन पूरे ट्रैक पर शुरू करा दिया जाएगा.