‘…नहीं तो कूद कर जान दे दूंगी’, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती, बिजली टावर पर चढ़कर दी धमकी
मेरठ में प्रेमी से शादी के लिए एक लड़की बिजली के टावर पर चढ़ गई. इस दौरान मौके पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. युवती ने धमकी दी कि अगर उसकी शादी प्रेमी से नहीं करवाई गई तो वह कूद कर जान दे देगी. मामला परिजनों और ग्रामीणों के हाथ से निकलने के बाद पुलिस को बुलाना पड़ा.
मेरठ के दौराला में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने की जिद में बिजली के टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. युवती ने धमकी दी कि अगर उसकी शादी प्रेमी से नहीं करवाई गई तो वह कूद जाएगी. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उसे नीचे उतारा गया. अब पुलिस दोनों परिवारों के बीच बातचीत करा रही है.
घटना दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. युवती शुक्रवार सुबह बिजली के टावर पर चढ़ गई और जोर से चिल्लाते हुए धमकी देने लगी. वह कह रही थी, ‘मेरी शादी मेरे प्रेमी से करवा दो, नहीं तो टावर से नीचे कूद कर अपनी जान दे दुंगी’. ग्रामीणों ने युवती को सबसे पहले टावर पर चढ़ा हुआ देखकर, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पड़ोसी गांव के युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
इस दौरान मौके पर धीरे-धीरे लोग जुटने शुरू हो गए. युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो प्रेमी से शादी करने की बात पर अड़ी थी. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने युवती को समझने का प्रयास किया और ग्रामीणों की मदद से उसको टावर से नीचे उतारा गया.
पुलिस के मुताबिक, युवती का नाम काजल है, जो अपने पड़ोसी गांव के ही सोनू नामक युवक से प्रेम करती है. लेकिन उसके परिजन सोनू के साथ शादी नहीं करवाना चाहते थे जिस से आहत होकर वह बिजली के टावर पर चढ़ गई थी. वह चिल्लाकर यही बोल रही थी की उसके घर वाले उसके प्रेमी से शादी नहीं करवा रहे हैं इसलिए वह टावर पर चढ़ी है.
पुलिस की ओर से दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया
पुलिस ने युवती को काफी समझा-बुझाकर नीचे उतारा और उसे ऐसा खौफनाक कदम न उठाने की सलाह दी. वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब युवती के परिजन और युवक के परिजनों को थाने पर बुलाया है. जहां पर दोनों के बीच वार्तालाप कराई जा रही है. बहरहाल, लोगों को प्रेम प्रसंग में ऐसा खौफनाक कदम नहीं उठाना चाहिए.