गाजियाबाद में पूर्व वायुसेना कर्मी की हत्या, बदमाशों ने राह चलते सिर में मारी गोली; तीन महीने पहले ही हुए थे रिटायर्ड

गाजियाबाद में एक रिटायर्ड वायुसेना कर्मी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी है. यह घटना उस समय हुआ जब रिटायर्ड फौजी बाजार से पैदल अपने घर जा रहे थे. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से लोगों में खौफ का माहौल है. पुलिस जांच में जुटी है.

गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात

गाजियाबाद कमिश्नरी कॉलोनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक रिटायर्ड फौजी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक एयर फोर्स से रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है जिसकी पहचान योगेश (58) के रूप में हुई है. वह तीन महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे. बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड फौजी दोपहर को बाजार से पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश उनके पास आए और विवाद शुरू हो गया. इस दौरान पहले बदमाशों ने योगेश की पिटाई की और फिर सिर में गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से इलाके में दहशत है.

हमलावरों ने फौजी के सिर में मारी दो गोली

यह घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे की है. रिटायर्ड फौजी अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर मैकेनिक की दुकान पर किसी काम से गया था. इस दौरान दो हमलावर ने तमंचे से सर में सटाकर दो गोली चला दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए.

आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने गोली चलाई उन्होंने हेलमेट पहन रखा था. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और देखते-देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंचकर पाया कि योगेश की लाश मौके पर लघु लुहान पड़ी हुई है, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी की फुटेज से हत्या आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. वहीं, फौजी की हत्या के बाद उनके परिवार में मातम पसरा है.

मृतक योगेश बागपत जिले के रहने वाले थे

पुलिस के मुताबिक, मृतक रिटायर्ड फौजी योगेश मूल रूप से बागपत जिले के रहने वाले थे. गाजियाबाद में वह अपने परिवार के साथ अशोक विहार कॉलोनी में रहते थे. योगेश तीन महीने पहले ही भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हुए थे, उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. जिसमें बड़े बेटे की शादी हो चुकी है.