बॉयफ्रेंड से बात करती बीवी! नजर रखने के लिए पति ने बेडरूम से टॉयलेट तक लगवा दिए कैमरे, फिर जो हुआ…

मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी पर शक के चलते बेडरूम और टॉयलेट तक में हिडन कैमरे लगवा दिए. पत्नी को जानकारी होने पर उसने विरोध किया, जिस पर पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़िता ने तुरंत पुलिस को बुलाया और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पति ने बेडरूम में लगाए कैमरे Image Credit:

पति या पत्नी का एक दूसरे पर शक का परिणाम कुछ भी हो सकता है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में ही एक व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी का बॉयफ्रेंड है और मौका देखकर उससे बात करती है. धीरे धीरे उस व्यक्ति का शक इस कदर गहरा गया कि उसे अपने मन की संतुष्टि के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने पड़े. इस दौरान इस व्यक्ति ने बेडरूम से लेकर टॉयलेट और किचन तक कुछ हिडन कैमरे लगवा दिए. इसकी जानकारी होने पर उसकी पत्नी के होश ही उड़ गए.

उसने तत्काल पति के सामने विरोध प्रकट किया, लेकिन इससे पति का शक और मजबूत हो गया. उसने अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी. लेकिन पत्नी ने तुरंत पुलिस बुला लिया. अब पुलिस ने पीड़ित पत्नी का मेडिकल कराने के बाद आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला मेरठ में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है. पीड़ित पत्नी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी जासूसी के चक्कर में उसके पति ने पूरे घर में कैमरे लगा दिए हैं.

पुलिस में दी तहरीर

मेरठ के लिसाड़ी रोड पर रहने वाली पीड़िता ने गुरुवार को थाने में तहरीर दी है. इसमें उसने बताया कि उसके पति को उसके चरित्र पर शक हो गया था. इसकी वजह से वह उसके ऊपर लगातार निगरानी रख रहा था. इसी क्रम में उसने घर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसके बेडरूम से लेकर टॉयलेट और किचन तक में कैमरे लगा रखे हैं. बताया कि जानकारी होने पर उसने इसका विरोध किया था. इसके जवाब में आरोपी ने पहले उसकी पिटाई की और फिर जान से मारने की धमकी दी है.

पहले से चल रहा विवाद

महिला के परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इनके बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. एक बार घर में कैमरे लगाने की बात हुई थी. उस समय परिवार के सभी लोगों ने जगह तय कर दिए थे, बावजूद इसके, आरोपी ने संवेदनशील स्थानों पर हिडन कैमरे लगवा दिए हैं. इस संबंध में आपत्ति करने के बाद भी आरोपी ने कैमरे नहीं हटाए, बल्कि उल्टा अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. अब पीड़ित पत्नी ने पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर सुसाइड की धमकी दी है.