जेल में बंद आसमा-मीना से शादी का झांसा: निकाह के चस्के में 70 साल के बुजुर्ग ने गंवाए 10 लाख
मेरठ में एक 70 साल के बुजुर्ग निकाह करना चाहते हैं. इसी का फायदा उठाकर ठगों ने उन्हें 10 लाख रुपये का चूना लगा दिया. अब कार्रवाई के लिए बुजुर्ग पुलिस थानों का चक्कर लगा रहे हैं. फिलहाल बुजुर्ग ने एक शिकायत पत्र एसएसपी मेरठ को भी भेजी है.
मेरठ में बुजुर्ग से एक अनोखी ठगी करने वाला मामला सामने आया है. यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग को शादी और प्लॉट दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया. बुजुर्ग का आरोप है कि पैसे लेने के बाद न तो उसकी शादी कराई गई और न ही प्लॉट दिलाया गया. आरोपियों के नंबर बंद होने पर जब वह वापस अपना पैसा मांगने गए, तो उनके साथ मारपीट कर धमकाकर भगा दिया गया. शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर बुजुर्ग अब एसएसपी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं.
भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदपुर निवासी चेयरमैन उर्फ फीजू ने शिकायत पत्र में लिखा है कि वह पिछले चार साल से फूला कोल्ड स्टोर में काम करता है. इसी दौरान उसके संपर्क में आए जुल्फिकार और रियाजुद्दीन ने उसे भरोसा दिलाया कि वे उसकी शादी आसमा या मीना नाम की महिलाओं से करवा देंगे, जो किसी मामले में जेल में बंद हैं और उनकी बेल करानी है. साथ ही उसे प्लॉट दिलाने का भी लालच दिया गया.
ठगी के बाद बुजुर्ग से मारपीट
बुजुर्ग का आरोप है कि इन बहानों से अब तक उससे 10 लाख रुपए ले लिए गए. जब उसे शक हुआ और आरोपी अपना नंबर बंद कर गायब हो गए, तो वह उनके घर पहुंचा. जहां उसके साथ मारपीट की गई और धमकी दी गई कि दोबारा आया तो जान से मरवा देंगे. तहरीर थाना भावनपुर में दी गई, लेकिन कार्रवाई न होने के बाद बुजुर्ग ने शिकायत एसएसपी मेरठ को भेजी है.
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले पर सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता चेयरमैन उर्फ फीजू का आरोप है कि शादी और प्लॉट के नाम पर उससे 10 लाख रुपए लिए गए. लेनदेन नौचंदी थाना क्षेत्र में हुआ है, जो सिविल लाइन थाना क्षेत्राधिकार में आता है. इसलिए प्रकरण को सिविल लाइन पुलिस को जांच के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.