मंत्री का नाम लेकर रगड़वाई गई नाक, पुलिस खड़ी देखती रही तमाशा
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में BJP नेता और CCSU छात्र संघ नेता विकुल चपराना की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में विकुल, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर का नाम लेकर एक युवक को सड़क पर घुटनों के बल बिठाकर नाक रगड़वाते और गालियां बरसाते नजर आ रहे. घटना 20 अक्टूबर को सदर बाजार इलाके में हुई, जहां पार्किंग विवाद पर नोकझोंक बढ़ गई. विकुल चिल्लाते दिखे, ‘हाथ जोड़, नाक रगड़’. जबकि पुलिसकर्मी खड़े होकर तमाशा देखते रहे.




