व्यापारियों से नाक रगड़वाने का मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ ये क्या बोले लोग?
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुर्जर समाज ने सर्वसमाज महापंचायत बुलाई, जिसमें तेजगढ़ी चौराहे पर व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ हुई अभद्रता का मामला उठाया गया. इस महापंचायत में BJP युवा मोर्चा नेता विकुल चपराना और उसके साथियों द्वारा रस्तोगी को सड़क पर घुटनों के बल बिठाकर नाक रगड़वाने का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोश फूट पड़ा. चपराना ने मंत्री सोमेन्द्र तोमर का नाम लेकर दबंगई दिखाई थी, जिसके बाद चपराना व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. BJP ने चपराना को पार्टी से निकाल दिया है.




