आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा; कराया दोनों का निकाह

मेरठ के एक गांव में आधी रात प्रेमिका से मिलने प्रेमी पहुंचा था. इस बीच दोनों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. युवक के साथी भाग निकले, लेकिन प्रेमी को परिजनों के साथ बुलाया गया. फिर ग्रामीणों ने रात में ही काजी को बुलाकर दोनों का निकाह करा दिया. इस आनन-फानन में हुई शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं.

मेरठ में ग्रामीणों ने आधी रात कराया निकाह

मेरठ के इकला रसूलपुर गांव की यह घटना है. आधी रात प्रेमिका से मिलने उसका प्रेमी पहुंचा था. प्रेमिका के परिवार वाले बाहर गए थे. वह घर पर अकेली थी. लेकिन देर रात गांव वालों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान प्रेमी के दो साथी मौके पाकर भाग गए. इसके बाद युवती के परिजनों को रात में बुलाया गया. फिर दोनों का निकाह हुआ.

युवती के घरवालों और ग्रामीणों ने मिलकर रात में ही काजी को बुलाकर दोनों का निकाह करा दिया. ग्रामीणों ने प्रेमी से पूछताछ की तो उसने कहा कि प्रेमिका से बहुत प्यार करता है. दोनों 3 साल से एक दूसरे को जानते हैं आज घर पर कोई नहीं था. इसलिए मिलने आया. देर रात हुई यह निकाह इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

ग्रामीणों ने कहा- दोनों का निकाह कराया जाएगा

मामला परीक्षित गढ़ के गांव इकला रसूलपुर का है. रात में मवाना के मोहल्ला गाढ़ा चौक के रहने वाले अलफाज अपने तीन साथियों के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. प्रेमिका के परिवार के लोग मेरठ में आंखों की जांच कराने गए थे. रात में वह प्रेमिका के घर पहुंचा. लेकिन इस दौरान उसे घर में जाते हुए ग्रामीणों ने देख लिया और सारा भेद खुल गया.

ग्रामीणों के डर से प्रेमी के तीन साथी चकमा देकर फरार हो गए. जबकि प्रेमी ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया. प्रेमी अलफाज से पूछताछ की तो उसने कहा कि दोनों 3 साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं. पड़ोसियों ने तभी फोन करके दोनों के परिजनों को मौके पर बुला लिया. देर रात युवक के परिजन गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा- दोनों का निकाह कराया जाएगा.

देर रात, मेंहदी लगी, शादी का जोड़ा लाया गया

लेकिन युवक के पक्ष के लोग मामले से पल्ला झाड़ने लगे. इस पर युवती के परिजन और ग्रामीण निकाह पढ़ाने की बात पर अड़ गए. काफी देर बाद दोनों के बीच आपसी समझौता होने पर गांव में सभी की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका का मौलाना ने निकाह पढ़ाया. आनन-फानन में दुल्हन को सजाया गया. उसे मेंहदी लगाई गई, शादी का जोड़ा लाया गया.

इसके बाद दुल्हन की विदाई के समय दूल्हे को नकदी देकर रुखसत किया. इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि लड़के पक्ष ने निकाह के लिए कुछ समय मांगा था मगर लड़की पक्ष ने कोई भी मोहलत देने से इनकार कर दिया. बात न मानने पर पुलिस में जाने की चेतावनी दी. इसके बाद दोनों पक्षों के आपसी सहमती से निकाह करा दिया गया.