परिवारिक कलह से परेशान था शख्स, अब पत्नी की करा दी दूसरी शादी, बच्चों को भी सौंपा

मेरठ के पांचाली बुजुर्ग गांव के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके परिजन लगातार झगड़ा कर उसके बीवी को मायके से मिले घर के आधे हिस्से की मांग कर रहे थे. ऐसे में परिवारिक कलह से परेशान होकर उसने अपनी पत्नी की शादी दूसरे युवक से करा दी. साथ ही बच्चों को भी उसे सौंप दिया.

परिवारिक कलह से परेशान शख्स ने करा दी पत्नी की दूसरी शादी Image Credit:

मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने परिवारिक कलह से परेशान होकर अपनी पत्नी की शादी किसी और से करा दिया. इसके अलावा अपने तीनों बच्चों को भी उस व्यक्ति को सौंप दिया. यह मामला सरूरपुर क्षेत्र के ग्राम पांचाली बुजुर्ग का बताया जा रहा है हुआ है.

मेरठ के गांव पांचाली बुजुर्ग का रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने पिता, बहन और बहनोई पर उसे प्रताड़ित करने और मकान पर कब्जा लेने का आरोप लगाया. उसने कहा कि परिजन लगातार झगड़ा कर उसके घर के आधे हिस्से की मांग कर रहे थे. लेकिन मकान उसकी पत्नी के नाम है जो उसके मायके के लोगों ने जमीन लेकर बनवाया है. लेकिन उसका परिवार इस मकान के लिए उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है.

घर वालों पर पागल घोषित करने का लगाया आरोप

व्यक्ति ने आरोप भी लगाया कि उसके पिता, बहन और बहनोई उसे बदनाम करने के साथ-साथ उसे पागल साबित करना चाह रहे हैं. यही नहीं मेरी पत्नी पर भी गलत-गलत इल्जाम लगाकर उसे बदनाम करना चाह रहे हैं. हम दोनों को लगातार अलग करने की कोशिश भी की जा रही थी.

महिला की भी फैसले में सहमति

अब घरेलू कलह से परेशान होक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दूसरे युवक को सौंप दिया. उससे अपनी पत्नी की शादी भी करा दिया. बच्चों को भी उस युवत को सौंप दिया है महिला ने भी इस फैसले पर सहमति जताई, क्योंकि वह भी लगातार हो रहे झगड़ों और पारिवारिक कलह से परेशान थी. व्यक्ति ने कहा उसने ये फैसला अपनी पत्नी और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लिया है.

पुलिस ने क्या कहा?

प्रभारी सरूरपुर ने बताया उन्हें भी इस मामले की सूचना मिली है कि युवक पहले एक युवती को शादी करके लाया था. अब परिवारिक कलह में उसने उसी दूसरी शादी करा दी . अगर भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत या विवाद होता है तो कानून के नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.