फंदे से लटक रहा था युवक, 5 मिनट के अंदर PRV जवान ने ऐसे बचाई जान

मेरठ में एक युवक ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस सूचना पीआरवी को मिली. जिसके बाद सिर्फ पांच मिनट में PRV जवान ने मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया. पुलिसकर्मियों ने दरवाज़ा तोड़कर युवक को नीचे उतारा, सीपीआर दिया और अस्पताल पहुंचाया.

PRV जवान ने 5 मिनट में बचाया युवक की जान

मेरठ में बुधवार को पीआरवी के जवान ने कमाल कर दिया. फांसी की सूचना पर 5 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच कर एक युवक की जान बचा दी.  पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाज़ा तोड़कर युवक को नीचे उतारा, सीपीआर दिया और अस्पताल पहुंचा दिया है. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जहां पुलिस की सराहना की जा रही है.

गंगानगर थाना के कसेरू बक्सर से पीआरवी को इसकी सूचन मिली थी. पीआरवी को दौलतराम नाम के एक आदमी से जानकारी मिली कि उनका बेटा विशाल अपने कमरे को बंद कर लिया है और फांसी लगाने जा रहा है. इसी सूचना पर PRV जवान ने मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया. लेकिन उस समय तक विशाल बेहोशी की हालत में हो गया था. उसे सीपीआर देकर अस्पताल पहुंचाया गया.

दरवाजे को हथौड़े से तोड़कर बचाई जान

इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कर पीआरवी के जवान सिद्धांत तोमर ने पहले तो लोहे के दरवाजे को हथौड़े से तोड़ा. फिर फंदे से लटके हुए विशाल को बचाया. विशाल को फांसी के फंदे से उतारने के बाद पीआरवी के जवान ने सीपीआर भी दिया. इसके बाद भी उसकी तबीयत को देखते हुए उसे गाड़ी में बैठा कर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.

पारिवारिक कलह के चलते लगा रहा था फांसी

गंगानगर थाने के प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि विशाल की उम्र करीब 20 साल है. पारिवारिक कलह और दोस्तों से कहासुनी होने के बाद विशाल तनाव में आ गया था. उन्होंने बताया कि फैंटम में सवार पीआरवी के आरक्षी सिद्धांत तोमर और चालक हरिओम 5 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गए थे. जिससे समय रहते युवक को बचा लिया गया.

देवदूत बनकर आएं पीआरवी के जवान

उन्होंने बताया कि पीआरवी के जवानों ने विशाल की जान बचा कर उस अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि डॉक्टर की माने तो विशाल की हालत में अभी सुधार नहीं हुआ है. वही, सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना पर पुलिस की सराहना की जा रही है. कई लोग पीआरवी के जवानों को देवदूत की संज्ञा देकर सहारना कर रहे हैं.