लाठी से पीटा, ईंट से मारा और बांधकर घसीटा… स्ट्रीट डॉग के साथ ऐसी बर्बरता, वायरल हो रहा वीडियो
मेरठ में स्ट्रीट डॉग ने बच्चे को काट लिया था. इससे गु्स्साए चांद नाम के युवक ने स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता कर डाली. इस घटना के बाद इलाके में लोगों में रोष है. आरोपी को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
मेरठ के कंकरखेड़ा में एक स्ट्रीट डॉग के साथ क्रृरता का मामला सामने आया है. इसमें एक युवक स्ट्रीट डॉग को पहले लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटते हुए दिख रहा है. फिर उसे घसीटते हुए भी दिख रहा है. इसके बाद वह कुत्ते के मुंह पर ईंट से वार करता हुआ दिख रहा है. फिर उसे रस्सी से बांधकर मोहल्ले में काफी देर तक घसीटता रहा.
दो दिन पुरानी घटना का वीडियो हो रहा वायरल
युवक जब यह करतूत कर रहा था तो उसे कई स्थानीय लोगों ने रोकने की भी कोशिश की. लेकिन युवक ने उनसे भी हाथापाई और मारपीट कर ली. जानकारी के मुताबिक घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है. लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. ऐसे में लोग अब लोग युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बच्चे को काटने पर गुस्से में आ गया था युवक
बताया जा रहा है कि एक स्ट्रीट डॉग ने बच्चे को काट लिया था. ऐसे में चांद नाम का युवक गुस्से में आकर स्ट्रीट डॉग के साथ ऐसी क्रूरता कर डाली. उसने कुत्ते पहले पीटा. फिर मुंह पर ईंट से वार किया. फिर घसीटा. इस घटना के बाद इलाके में लोगों में रोष है. आरोपी को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया
वायरल वीडियो को देखते हुए पुलिस ने खुद संज्ञान ले लिया है. पुलिस अपनी तरफ से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से सीसीटीवी फुटेज और संबंधित तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. इससे घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है.