बर्थडे पार्टी में डांस कर रहीं थी बेटियां, नाराज जीजा ने साले को घोंप दिया चाकू; मौत
गुर्जर चौक के नईम की बेटी अतीबा का बर्थडे था. उसने अपने मौसा सलीम को परिवार के साथ बुलाया था. सलीम अपनी पत्नी और बेटियों के साथ बर्थडे पार्टी में पहुंचा. वहां पर सलीम का साला यूनुस भी आया था. इस बीच सलीम की बेटियां डांस करने लगीं. इससे गुस्साया सलीम अपनी बेटियों को ले जाने लगा. इस दौरान साले ने सलीम को समझाने की कोशिश की. लेकिन नाराज जीजा ने साले यूनुस को चाकू मार मौत के घाट उतार दिया.
मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक की मौत हो गई. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जन्मदिन कार्यक्रम में डांस को लेकर जीजा और साले के बीच कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे यह कहासुनी झगड़े में बदल गई. इसी दौरान आरोपी जीजा ने कथित रूप से साले पर चाकू से कई बार वार कर दिए.
गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. यह घटना लिसाड़ी गांव के गुर्जर चौक के पास बताई जा रही है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब एक घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया.
बेटियों के साथ बर्थडे पार्टी में पहुंचा था आरोपी
दरअसल, गुर्जर चौक के रहने वाले नईम की 6 साल की बेटी अतीबा का रविवार को बर्थडे था. उसने अपने मौसा सलीम को परिवार के साथ बुलाया था. सलीम अपनी पत्नी और बेटियों के साथ बर्थडे पार्टी में पहुंचा. वहां पर सलीम का साला यूनुस भी आया था. केक काटने के बाद पार्टी चल रही थी.
बेटियों को डांस करते देख गुस्साया सलीम
जन्मदिन के मौके पर सलीम की दोनों बेटियां डांस करने लगी. सलीम यह देखकर गुस्से में आ गया. पत्नी को छोड़कर दोनों बेटियों को हाथ पकड़ कर घर ले जाने लगा. इसी बीच सलीम का साला यूनुस और भांजा नौशाद उसे मानने लगे. फिर सलीम और साले यूनुस में विवाद हो गया. गुस्साए सलीम ने यूनुस के सीने पर चाकू घोंप दिया.
पुलिस ने चाकू कर लिया बरामद
बताया जा रहा है कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच लिसाड़ीगेट थाना पुलिस कर रही है. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
