टोल पर गुंडागर्दी: ऑपरेशन सिंदूर से लौटे फौजी को खंभे से बांधकर पीटा, वायरल हुआ वीडियो
मेरठ के भुनी टोल प्लाजा पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल एक जवान के साथ बाउंसरों ने जमकर मारपीट की. आरोप है कि जवान ने अपना परिचय दिया तो बाउंसर भड़क गए थे. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जवान को खंभे में बांध कर मारपीट हो रही है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाले फौजियों को सैलूट कर रहे हैं, लेकिन विभिन्न सड़कों पर बने टोल बूथों पर तैनात बाउंसर उनके साथ भी गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आ रहे. रविवार की रात को ही मेरठ के भुनी टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने एक फौजी के साथ जमकर मारपीट की. फौजी ने अपना परिचय भी दिया, लेकिन बाउंसरों पर तो खून सवार था. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडयिा में भी वायरल हो रहा है.
पीड़ित फौजी के पिता ने मेरठ के सरूरपुर थाने में शकिायत दी है. उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा उनके गांव के पास है और टोल में छूट की श्रेणी में आता है. टोल बूथ पर उनके फौजी बेटे ने अपना परिचय देने के साथ ही अपने गांव का नाम भी बताया, लेकिन टोलकर्मी छूट देने के बजाय उसके साथ अभद्रता करने लगे. इतने में टोल पर तैनात बाउंसरों ने उनके बेटे को पकड़ कर खंभे से बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
वहीं उसके चचेरे भाई ने बचाने की कोशिश की तो बाउंसरों ने उसे भी पीटा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उधर, शिकायत के बाद हरकत में आई मेरठ पुलिस ने टोल बूथ का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी डॉ. राकेश मिश्रा के मुताबिक इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं बाकियों की तलाश जारी है.
ऑरेशन सिंदूर में शामिल था कपिल
फौजी के पिता ने बताया कि उनका बेटा कपिल सेना में है और इस समय उसकी पोस्टिंग श्रीनगर में है. ऑरेशन सिंदूर में शामिल रहे कपिल ने सीमा पर शांति के बाद छुट्टी लेकर घर आया था और अब छूट्टी पूरी होने पर वापस ड्यूटी पर जा रहा था. दिल्ली एयरपोर्ट से उसकी फ्लाइट थी. इसलिए कार में सवार होकर वह अपने चचेरे भाई के साथ जा रहा था. गांव के पास टोल बूथ पर उसका टोलकर्मियों के साथ विवाद हो गया, जिसमें यहां तैनात बाउंसरों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है.