21 KM ट्रैक, 13 स्टेशन, लग्जरी सफर… जानिए हाईस्पीड मेरठ मेट्रो में और क्या है खास
मेरठ शहर के लिए करीब 21 KM ट्रैक का हाईस्पीड मेट्रो नेटवर्क पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए 13 स्टेशनों को बनाया गया है. मेरठ साउथ से लेकर मोदी पुरम के बीच चलने वाली इस मेट्रो में और क्या है खास, आपको बताते हैं.
मेरठ में मेट्रो का स्थानीय नेटवर्क शुरू होने जा रहा है. इसके तहत कुल 13 स्टेशन बनाए गए हैं, जो मेरठ साउथ से लेकर मोदी पुरम के बीच हैं. इसका कुल 21 KM का ट्रैक भी बनकर तैयार हे गया है. NCRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल के मुताबिक ये काम रिकार्ड समय में पूरा किया गया है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है.
ये है खास
3 कोचों वाली ये मेट्रो एसरोडॉयनेमिक बॉडी वाली है. इसके ट्रैक की बात करें तो यह जमीन पर, एलिवेटेड और टनल से भी गुजरती है. इसकी एक खासियत यह भी है कि इसमें मरीजों को ले जाने के लिए खास तरह का स्ट्रेचर फिट करने की भी व्यवस्था की गई है. जिसके चलते मरीजों को खास सहूलियत मिलने वाली है.
दिल्ली मेट्रो से कितना अलग
दिल्ली मेट्रो की बात करें तो वहां स्टील की सीटें हैं जबकि मेरठ मेट्रो में गद्दे वाली सीटें देखने को मिलेंगी. दिल्ली मेट्रो में सिटिंग चेयर नहीं है जबकि यहां ऐसी व्यवस्था देखने को मिलेगी. दिल्ली मैट्रो में सामान रखने के लिए लगेज बॉक्स भी नहीं होते हैं, जबकि सामान रखने के लिए यहां लगेज बॉक्स बनाया गया है. स्पीड की तुलना करें तो इसकी स्पीड दिल्ली मैट्रो से 55 KM प्रति घंटे अधिक होने वाली है.
ये होगा रुट
मेरठ MRTS लाइन में मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक 21 किलोमीटर का ट्रैक है. इस ट्रैक पर कुल 13 स्टेशन देखने को मिलेंगे. इनमें मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्र्हमपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नार्थ और मोदीपुरम शामिल है.
मेरठ में नमो मेट्रो
इसी ट्रैक पर नमो मेट्रो के भी 4 स्टेशन होंगे. जिनमें मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम शामिल है. देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जहां एक ही ट्रैक पर सेमी हाईस्पीड नमो मेट्रो और मेट्रो का परिचालन होने जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ साउथ से मोदीपुरम का ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है. इसी ट्रैक पर नमो मेट्रो की भी सेवाएं शुरु होने जा रही है.