स्कूल गए लेकिन घर नहीं लौटे, मिर्जापुर में एक साथ 4 बच्चों के लापता होने से मचा हड़कंप
मिर्जापुर में 4 बच्चे एक साथ लापता हो गए हैं. परिजन बच्चों के अपहरण के आशंका के साथ ही किसी अनहोनी के डर से डरे सहमे हुए हैं. फिलहाल, पुलिस लापता बच्चों की बरामदगी में लगी हुई है.

मिर्जापुर में एक ही थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले 4 बच्चे लापता हो गए हैं. इसमें दो बच्चे सगे भाई-बहन भी हैं. इन बच्चों के लापता होने की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. लेकिन 24 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी इन बच्चों की बरामदगी नहीं हो पाई है. एक साथ इतने बच्चों के गायब होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
परिजन बच्चों के अपहरण के आशंका के साथ ही किसी अनहोनी के डर से डरे सहमे हुए हैं. पुलिस ने बताया है कि बच्चे चचेरे मामा के संपर्क में है. उनकी इंस्टाग्राम के जरिए बच्चों से बात हुई है. मानिकपुर रेलवे ट्रैक के के पास उनका आखिरी लोकेशन मिला है. अब पुलिस बच्चों के द्वारा इंस्ट्राग्राम के जरिए किए गए मोबाइल कॉल लोकेशन के जरिए उनतक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
कहां के रहने वाले हैं बच्चे
बताया जा रहा है अदलहाट थाना क्षेत्र के सोनई गांव के अभिजित पुत्र सुभाष 13 वर्ष अपनी मां व पिता के साथ रहता है जो चुनार थाना क्षेत्र के पचेवरा का मूल निवासी है , केवल पत्ती बैजनाथ इंटर कालेज परसबंधा में कक्षा आठ का छात्र है. वहीं, अर्पिता अभिजीत की बहन है जिसकी उम्र 16 वर्ष है. वह आदर्श बाल विद्यालय सिकिया में कक्षा दस की छात्रा है. अनुराग पुत्र मनोज कुमार उम्र 12 वर्ष है. वह बड़भुइली का रहने वाला है. इस समय बरीजीवनपुर अपने मौसी के यहां रहकर प्रताप मेमोरियल बरीजीवनपुर में कक्षा सात में पढ़ाई करता है.
इसके अलावा दिव्या साहनी पुत्री संजय साहनी की उम्र 15 वर्ष है. वह नरायनपुर स्थित अपने नाना के यहां रहकर आदर्श बाल विद्यालय सिकिया में कक्षा दस की छात्रा है. ये सभी बच्चे विद्यालय के लिए घर से निकले थे मगर विद्यालय नहीं पहुंचने पर शिक्षकों ने परिजनों को जानकारी दी तब इनके लापता होने की जानकारी हुई है.
दो बच्चों की साइकिल रेलवे स्टेशन के पास मिली
अभिजीत और अर्पिता की मां संगीता पटेल ने बताया अभिजीत पैदल व अर्पिता साइकिल से मंगलवार को सुबह स्कूल के लिए घर से निकले थे. स्कूल चल रहे परीक्षा में अनुपस्थित रहने के चलते केवलपत्ती बैजनाथ इंटर कॉलेज परसबंधा से फोन आने पर बच्चे के गायब होने की जानकारी मिली. दो अन्य बच्चों के परिजनों को भी बच्चों के गायब होने की जानकारी है. सभी परिजन बच्चों को खोजने लगे हैं. कुछ देर बाद बंद रेलवे फाटक नरायनपुर के पास अर्पिता व अनुराग की साइकिल खड़ी मिली हैं.
अपहरण की आशंका
चारों बच्चो में से दिव्या साहनी के पास मोबाइल है जिसका स्वीच ऑफ बता रहा है. खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर परीजनों ने पुलिस चौकी नरायनपुर को सूचित करते हुए थाना अदलहाट में चारों बच्चो के गायब होने कि तहरीर दी है.अभिजीत व अर्पिता की माता संगीता ने अपहरण किये जाने की आशंका व्यक्त की है.
इंस्टाग्राम कॉल के जरिए किया संपर्क
दिव्या साहनी की मां अनिता देवी ने बातचीत में बताया कि बुधवार को 10:15 बजे इंस्ट्राग्राम से ऑन लाइन कॉल पर बेटी ने बताया कि मुझे 2000 हजार रुपए मुझे भेज दीजिए मैं मुसीबत में हूं. उसके बाद से कोई बात नहीं हो पाई है. थाना अदालहाट पहुंचकर पुलिस को इंस्ट्राग्राम आई डी की पूरी जानकारी दे दी गई है.
पुलिस ने क्या कहा?
अदलहाट थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया कि बच्चे चचेरे मामा गुंजन साहनी के सम्पर्क में हैं, इंस्टाग्राम पर बात हुई है. पुलिस उनके मामा से पुलिस पूछताछ कर रही है. मंगलवार को दिन साढे तीन बजे मानिकपुर रेलवे ट्रैक के पास बच्चों का लोकेशन मिला था. उन्होंने महानगरी ट्रेन से यात्रा किये जाने की आशंका लग रहा है. जल्द चारों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.