मिर्जापुर में हाईवोल्टेज ड्रामा, मां की डांट से BSNL टावर पर चढ़ी लड़की; वीडियो वायरल

मिर्जापुर में एक लड़की का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है. लड़की अपनी मां की डांट से नाराज होकर बीएसएनएल टावर पर चढ़ गई. इसके बाद काफी देर तक हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है.

मिर्जापुर में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने मां के डाट से नाराज होकर बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गई. खेत में काम कर रहे मजदूरों ने उसे देखा और शोर मचाकर लोगों को बुलाया. इसके बाद लोगों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद घंटों मशक्कत करने पर लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया.

यह पूरा मामला कछवां आदर्श नगर पंचायत के जोगीपुर वार्ड स्थित बीएसएनएल मोबाइल टावर का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को नीचे उतारने का प्रयास किया, मगर वह टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रही थी. पुलिस द्वारा घंटों मनाने और समझाने के बाद किशोरी को सुरक्षित नीचे उतार गया.

मां ने साफ-सफाई करने को लेकर डांटा था

लड़की के कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर लड़की को टावर पर चढ़ते देखा जा सकता है. टावर के सड़क से अंदर होने के नाते किसी की निगाह नहीं पहुंची. खेत में काम कर रहे मजदूरों ने उसे सबसे पहले देखा. इस दौरान काफी देर तक वहां भीड़ जमा रहा.

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लड़की को नीचे उतारा. सीओ सदर अमर बहादुर ने कहा कि किशोरी ने पूछताछ में बताया कि मां ने साफ-सफाई करने को लेकर डांट दिया था जिससे नाराज होकर वह टावर पर चढ़ गई थी. सीओ ने अपील की कि ऐसे घटना में धैर्य और समझदारी से काम लेना चाहिए, ताकि कोई बड़ा हादसा न होने पाए.

किशोरी को समझा बुझाकर परिजनों को सौंपा

फिलहाल पुलिस ने किशोरी को समझा बुझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया हैं. वहीं, यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग हैरान हैं कि मां की डाट को लेकर किशोरी ने अपनी जान को जोखिम में डाल दिया. गनीमत रही कि समय रहते उसे सुरक्षित बचा लिया गया, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.