देवरिया में रिटायर्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या, पड़ोसी से था जमीन का विवाद, आरोपी फरार

देवरिया में एक रिटायर्ड सेना के जवान की जमीनी विवाद में पिटाई कर हत्या कर दी गई. मृतक रामदयाल कुशवाहा का अपने पड़ोसी विजय बिंद से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यूपी पुलिस सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को सेना के एक रिटायर्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रामदयाल कुशवाहा के रूप में हुई है. उनका गाांव में ही पड़ोसी विजय बिंद के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. उसी जमीन में विपक्षी बोलेरो घूमा रहे थे, उन्होंने मना किया तो उनकी पिटाई कर दी.

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि रिटायर्ड जवान और उके पड़ोसी के बीच जमीन को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद विजय और उसके कुछ साथियों ने रामदयाल की पिटाई की और मौके से भाग गए. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ASP देवरिया ने बताया पूरा मामला

वहीं, एडिश्नल एसपी देवरिया अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी 112 पर सूचना मिली कि रामदयाल कुशवाहा की मृत्यु हो गई है. उनकी उम्र 70 साल की थी और वह फतेहपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि इस सूचना पर मेरे द्वारा मौका मुआयना किया गया. आस-पास के लोगों से पूछताछ चला कि विवादित रास्ते को लेकर यह विवाद हुआ.

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि रामप्रकाश निषाद आदि किसी अपने रिस्तेदार की मृत्यु पर शोक प्रकट करने जा रहे थे, बरसात के कारण उनका वाहन विवादित रास्ते पर फंस गया. उसी दौरान रामदयाल कुशवाहा आ गए और दोनों पक्षो में विवाद होने लगा. इसमें रामदयाल घायल हो गए, उन्हें सीएचसी रुद्रपुर ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एक आरोपी को हिरासत में लिया गया- पुलिस

पुलिस ने बताया कि पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है. फील्ड यूनिट एवं उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. और आगे इस मामले में कानूनन कार्यवाही की जाएगी.