विंध्यवासिनी मंदिर में नए साल पर उमड़ी भीड़, फिर क्यों बंद हुए चरण स्पर्श दर्शन? जानें पूरा सच

मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में नए साल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए DM ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए गर्भगृह में चरण स्पर्श और VIP दर्शन पर पूर्णतः रोक लगा दी है. अव्यवस्था से बचने और सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हीटर लगाए गए हैं और भीड़ प्रबंधन के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर, मिर्जापुर

मथुरा-अयोध्या और काशी में नए साल पर उमड़ी भीड़ और वहां के प्रशासन द्वारा लोगों से अब और ना आने की अपील के बाद लोग अन्य वैकल्पिक स्थानों की ओर रूख कर लिए हैं. इसी क्रम में मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के मंदिर में भी भारी भीड़ उमड़ने लगी है. ऐसे में डीएम ने एक दिसंबर और एक जनवरी के लिए माता के चरण स्पर्श दर्शन पर पूर्णतया रोक लगा दी है. डीएम ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा है कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जारी रहने तक किसी को भी गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं होगी.

बता दें कि माता के दरबार में मौजूद पंडा लोग वीआईपी दर्शन कराते हैं. इसमें बाहर से आए श्रद्धालुओं से पैसे लेकर उन्हें गर्भगृह में घुसाते हैं और चरण स्पर्श दर्शन कराते हैं. वहीं जब भीड़ बढ़ जाती है तो मंदिर में अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है. इस समय चूंकि मंदिर में काफी भीड़ उमड़ रही है, इसलिए डीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गर्भगृह में घुसकर वीआईपी दर्शन और चरण स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है. डीएम ने इस रोक की कोई अवधि तो नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह आदेश दो दिन यानी 31 दिसंबर और एक जनवरी के लिए ही है.

मंदिर में जगह जगह लगे हीटर

मिर्जापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का भारी हुजूम देखने को मिल रहा है. लोग ठंड में परेशान भी हो रहे हैं. ऐसे में डीएम के आदेश पर मंदिर में जगह जगह हीटर लगाया गया है. इससे श्रद्धालुओं को कम से कम मंदिर परिसर में काफी राहत मिल रही है. विश्व प्रसिद्ध माता के इस मंदिर में दर्शन पूजन और माथ टेकने के लिए दूनिया भर से लोग आते हैं. खासतौर पर लोग माता के दर्शन कर नए साल की शुरूआत करना चाहते हैं. इसकी वजह से नव वर्ष के मौके पर मंदिर में भीड़ काफी बढ़ जाती है.

भीड़ मैनेजमेंट के लिए मजिस्ट्रेट तैनात

डीएम पवन कुमार गंगवार के मुताबिक ठंड को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए 12 जगह पर हीटर लगवा दिया है. वहीं, नववर्ष पर भीड़ मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि मंदिर में सुगम तरीके से दर्शन पूजन के लिए पूरे इंतजाम हैं. इसी के साथ उन्होंने देश विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि आराम से दर्शन पूजन के लिए सभी लोगों को गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.