नाले से निकले जहरीले सांप, बच्चों ने देखा तो करने लगे ‘मौत से मस्ती’; हैरान कर देगा वीडियो
मुरादाबाद के जयंतीपुर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जहां बच्चे नाले से निकले सांपों से खेल रहे हैं. कॉलोनी वासी दहशत में हैं और उन्हें बच्चों की जान का डर सता रहा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ने और बस्ती में जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है. यह घटना सार्वजनिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें कुछ बच्चे जहरीले सांपों से खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में जयंतीपुर का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते एक हफ्ते से पास से बह रहे नाले में से जहरीले सांप निकल रहे हैं. इससे कालोनी वासी तो दहशत में हैं, लेकिन ये बच्चे जान की परवाह किए बिना इन सांपों को नाले में से निकालकर बाहर फेंक रहे हैं.
वायरल वीडियो को देखकर ही आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं. उन्हें डर है कि ये सांप कहीं उनकी कॉलोनी में ना आ जाएं. वहीं लोगों को बच्चों के लिए भी जान का डर सता रहा है. स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से सांपों को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाने की मांग की है. वहीं पास की बस्ती में भी लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाने की मांग की है.
डरावना है वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो बेहद डरावना है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बच्चे नाले में से सांपों को निकालते हैं और कोई पूंछ पकड़ा कर चारो ओर घुमाते नजर आ रहा तो कोई बच्चा इन सांपों को प्लास्टिक के डिब्बे में डालता नजर आ रहा है. जानकारों के मुताबिक इन सांपों में से एकाध ही जहरीले हैं. बाकी सारे सांप जहरीले नहीं हैं. इसलिए ये सांप किसी बच्चे को काट भी नहीं रहे हैं.
वन विभाग को दी शिकायत
इन सांपों की वजह से आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले दहशत में हैं. कॉलोनी वासियों के मुताबिक ये सांप कभी भी रेंगते हुए कॉलोनी के अंदर आ सकते हैं. इससे बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाए. कुछ लोगों ने इस संबंध में जिला प्रशासन को भी शिकायत दी है. हालांकि अभी तक मौके पर कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची है.