उस मंत्री को उठाकर फेंक दूं… रेलवे के कार्यक्रम पर भड़के सपा सांसद सनातन पांडेय? कह दी बड़ी बात

बलिया के सपा सांसद सनातन पांडेय ने रेलवे के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न बनाए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया है. उन्होंने प्रभारी मंत्री को मुख्य अतिथि बनाने पर आपत्ति जताई और कहा, "मन कर रहा है कि अभी इस मंत्री को उठाकर फेंक दूं." पांडेय ने अधिकारियों को भी चेतावनी दी, नियम विरुद्ध कार्य करने पर जूता खाने तक की बात कही.

सनातन पांडेय, सांसद बलिया Image Credit:

उत्तर प्रदेश में बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय ने बड़ा बयान दिया है. रेलवे के कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि ना बनाए जाने से नाराज सनातन पांडेय ने सरकारी अधिकारियों को चेतावनी दी. कहा कि अधिकारी काम नहीं करेंगे तो जूता खाएंगे. उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि मुकदमा करना हो तो कर दो, हम झलने को तैयार हैं. सनातन पांडेय ने कहा कि भारत सरकार के कार्यक्रम में नियमानुसार मुख्य अतिथि सांसद होता है. यहां अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को मुख्य अतिथि बना दिया.

सनातन पांडेय ने कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर कहा कि मैं शरीर से बूढ़ा जरूर हूं, लेकिन मन से नहीं. मन तो कर रहा है कि अभी इस कार्यक्रम में जाऊं और उस मंत्री को उठाकर फेंक दूं. दरअसल यह कार्यक्रम फेफना रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव को लेकर पिछले दिनों खूब आंदोलन हुआ था. उसके बाद रेल मंत्रालय ने स्वीकृति दी है. इसी उपलक्ष्य में रेलवे की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

दयाशंकर मिश्रा को मुख्य अतिथि

इस कार्यक्रम में रेलवे ने बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा को मुख्‍य अतिथि बनाया था. इसकी जानकारी होने पर सनातन पांडेय ने नाराजगी प्रकट की है. उन्होंने कहा कि हमने बलिया को तीन ट्रेनें दिलवाईं, लेकिन न तो अखबारों ने इसका श्रेय उन्हें दिया और न ही प्रशासन ने. उत्सर्ग और गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव के लिए हुए आंदोलन में भी शामिल हुए, जिसकी वजह से इन ट्रेनों का फेफना में ठहराव हो सका है.

रेलवे महाप्रबंधक को हड़काया

सनानत पांडेय ने कहा कि भारत सरकार का कोई भी कार्यक्रम हो तो उसमें वहां के सांसद को मुख्य अतिथि बनाया जाता है. भल ही वह सांसद विपक्ष का ही क्यों ना हो. उन्होंने रेलवे के महाप्रबंधक गोरखपुर को इस संबंध में फोन किया और हड़काते हुए उन्हें इस नई व्यवस्था के लिए कानून और आदेश दिखाने को कहा. उन्होंने महाप्रबंधक को चेतावनी दी कि यदि वह नियम नहीं दिखाते हैं तो फिर दो-दो हाथ के लिए तैयार रहें.