बेटे-भतीजे के राजनीति में आने पर हाजी इकराम कुरैशी हुए नाराज, किया बड़ा ऐलान

मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट पर सियासी हलचल तेज हो गई है. पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी ने अभी से ही बगावती रुख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया कि टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. वहीं टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के विवादित बयान की निंदा करते हुए हाजी इकराम कुरैशी ने कहा कि बंगाल का माहौल खराब करने की साजिश रची गई. गौरतलब है कि 2022 में सपा से नाराज होकर कांग्रेस जॉइन करने वाले हाजी इकराम कुरैशी ने अभी से टिकट की दावेदारी ठोंक दी है और बेटे-भतीजे के राजनीति में आने पर नाराजगी भी जताई.