महंगाई पर भारी त्योहार, खूब हुई सोने-चांदी और पीतल की खरीद; गाड़ियों की भी जबरदस्त सेल

धनतेरस पर मुरादाबाद के बाजारों में बंपर खरीदारी हुई, जहां महंगाई के बावजूद सोना-चांदी, पीतल के बर्तन और गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री देखी गई. शहर में करीब ₹800 करोड़ का कारोबार हुआ, जो स्थानीय उद्योग, विशेषकर पीतल हस्तशिल्प और MSME इकाइयों के लिए उत्साहवर्धक रहा. इस त्योहार ने वैश्विक चुनौतियों के बीच स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा दी और कारीगरों व व्यापारियों में उत्साह भर दिया.

धनतेरस पर मुरादाबाद के बाजार में भीड़ Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में धनतेरस के मौके पर बाजारों में खूब धनवर्षा हुई. इतनी महंगाई के बावजूद पूरे दिन सोने-चांदी से लेकर पीतल की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई. यही स्थिति ऑटो शोरुम्स पर भी देखी गई. स्थानीय कारोबारियों के मुताबिक इस धनतेरस शहर में करीब 800 करोड़ रुपए से भी अधिक का कारोबार हुआ है. कारोबारियों के मुताबिक इस खरीद-फरोख्त के दौरान महंगाई का असर भी दिखा, लेकिन त्योहार इस महंगाई पर भारी पड़ गया.

पीतल नगरी के नाम से दुनिया भर में मशहूर मुरादाबाद में इस बार पीतल के डेकोरेटिव आइटम, सोना-चांदी के आभूषण, बर्तन, दोपहिया-चारपहिया वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी ने त्योहारी बिक्री को नई ऊंचाई दी है. मुरादाबाद पीतल और मेटल हैंडीक्राफ्ट के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. यही वजह है कि इस शहर को पीतल नगरी कहा जाता है. यहां बने सजावटी उत्पादों और होम डेकोर की वैश्विक स्तर पर मांग रहती है. इस बार धनतेरस पर मुख्य बाजारों और शो-रूम में पीतल के डेकोरेटिव सेट, किचनवेयर और उपहार योग्य कलेक्शन की विशेष मांग दर्ज हुई. इसे देखकर यहां पीतल इंडस्ट्री में काम करने वाले कारीगरों और व्यापारियों में भी उत्साह नजर आया.

इस क्षेत्र में चमका बाजार

स्थानीय कारोबारियों के मुताबिक इस धनतेरस त्योहारी ज्वेलरी और ऑटोमोटिव सेगमेंट ने बिक्री का नेतृत्व किया है. कई ब्रांडों ने डिलीवरी और ऑर्डर बुकिंग में उछाल की जानकारी दी, जिससे धनतेरस को रिटेल के लिए रिकॉर्डतोड़ दिन माना गया. सुबह से देर रात तक बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही. इसकी वजह से मुख्य बाज़ारों में तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. कारोबारियों के मुताबिक एक ही दिन में शहर के बाजार में 750–800 करोड़ के आसपास कारोबार हुआ है.

स्थानीय उद्योग को फायदा

धनतेरस की मजबूत बिक्री स्थानीय पीतल उद्योग और एमएसएमई इकाइयों के लिए राहत लेकर आई है. क्योंकि यहां का बड़ा हिस्सा हैंडीक्राफ्ट और मेटलवेयर उत्पादन पर निर्भर है. वैश्विक चुनौतीपूर्ण माहौल के से हतोत्साहित मुरादाबाद के बाजार को घरेलू मांग में आई उछाल की वजह से एक बार फिर उत्साह से भर दिया है. इससे यहां के उद्योगों में काम करने वाले कारीगरों और निर्यातकों को त्योहारी सीजन में कैश-फ्लो और रोजगार टिकाव की उम्मीद जगी है.