हिंदुओं से माफी मांगे… अखिलेश के दिवाली वाले बयान पर भड़के केशव मौर्या, भूपेंद्र चौधरी ने भी बताया सनातन विरोधी

अयोध्या में दीपोत्सव से पहले योगी सरकार को घेरते-घेरते अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके बाद बीजेपी उनपर खूब हमलावर है. डिप्टी सीएम केशव मौर्या और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इसे सनातन का अपमान करार दिया.

डिप्टी सीएम केशव मौर्या और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

दिवाली को लेकर दिए अखिलेश यादव के बयान पर चौतरफा बवाल मचा है. उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी अखिलेश के इस बयान का कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख पहले भी हिंदू रीति-रिवाज एवं आस्था से खिलवाड़ करते रहे हैं. अब उनके त्योहार पर भी टीका टिप्पणी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ जहां समस्त देशवासी दीवाली के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी कर दीवाली का उत्सव मना रहे हैं. वहीं, सपा प्रमुख इसको पैसों की बर्बादी बता रहे हैं. उनका बयान साफ दर्शाता है कि आप सनातन धर्म और संस्कृति के कट्टर विरोधी हैं. लेकिन भाजपा हिंदू धर्म और उनकी पवित्र आस्था के लिए हमेशा सजग और तत्पर है.

पैसों की बर्बादी के बारे में पहले क्यों नहीं सोचा-भूपेंद्र चौधरी

भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा कि पैसों की बर्बादी के बारे में आपने तब क्यों नहीं सोचा जब अपनी ही सरकार में कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनवाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे थे. ईद-मोहर्रम जैसे कार्यक्रमों में मंच साझा कर रहे थे.

अखिलेश ने क्या कहा था?

बता दें कि अयोध्या में दीपोत्सव से पहले योगी सरकार को घेरते-घेरते अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में क्रिसमस पर महीनों रोशनी रहती है, उनसे सीखने की जरुरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा क्यों खर्च करना है.

केशव प्रसाद मौर्या ने भी अखिलेश के बयान की आलोचना की

अखिलेश यादव के इस बयान की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी आपसे अनुरोध है कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू आस्था का अपमान करना बंद करें. भारतीय संस्कृति में दीपदान सदियों पुरानी परंपरा है, जो प्रकाश, सद्भाव और आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक है.

उन्होंने आगे कहा कि आपने दीपावली पर दीवाली बेचने वाले प्रजापति समाज के रोजगार को भी छीनने का घिनौना कृत्य किया है. आपने ओछे बयान से प्रदेशवासियों सहित संपूर्ण भारत और विश्वभर में दीपोत्सव मनाने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. तत्काल अपना बयान वापस लेकर हिंदुओं से माफी मांगे.