डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक- केशव मौर्य आयोध्या दीपोत्सव से रहेंगे नदारद, इनविटेशन नहीं मिलने से नाराजगी!
यूपी बीजेपी में बड़े विवाद की खबर आ रही हैं. दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक- केशव मौर्य ने आयोध्या दीपोत्सव को लेकर प्रस्तावित अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. कहा जा रहा है दीपोत्सव के लिए इनविटेशन नहीं मिलने और सरकार के विज्ञापन पर जगह नहीं मिलने से दोनों नाराज हैं.

आयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव की तैयारी है. लेकिन इससे पहले ही सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. इस बीच खबर आ रही है कि दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को इस कार्यक्रम का इनविटेशन नहीं मिला है. ऐसे में दोनों नाराज हैं.
सरकार की तरफ से जारी सरकारी विज्ञापन में भी दोनों डिप्टी सीएम की तस्वीरें और नाम नदारद हैं. यह बात इस विवाद को और हवा दे रही हैं. अब कहा जा रहा है कि कार्यक्रम जारी होने के बावजूद निमंत्रण न मिलने से बृजेश पाठक और केशव प्रसाद दोनों ने अयोध्या जाने का प्रोग्राम कैंसल कर दिया है.
क्या दोनों डिप्टी सीएम को किया गया दरकिनरार
बता दें कि 2017 से लगातार आयोध्या के सरयू तट पर दीपोत्सव महोत्सव मनाया जाता है. इसमें हर बार राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री की मौजूदगी रही है. लेकिन इस बार पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएमों को दरकिनार करने की बात उठ रही है. जानकार इसे राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
कांग्रेस ने बताया राजनीतिक अपमान
आयोजन से जुड़े सरकारी विज्ञापन और प्रचार सामग्री में मुख्यमंत्री योगी की प्रमुखता से तस्वीरें तो हैं, लेकिन बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य का नाम या फोटो कहीं नजर नहीं आ रहा. इस मसले पर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय ने इसे ‘राजनीतिक अपमान ‘ करार देते हुए कहा है कि भाजपा में आंतरिक कलह सतह पर आ रही है. यह दोनों डिप्टी सीएम का अपमान है. दोनों के पास कोई कोई पावर नहीं है.
ब्राह्मण और पिछड़े समाज का अपमान-सपा नेता
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव के भव्य आयोजन मे जो इशतेहार अखबारों मे दिए गए उसमें मुख्यमंत्री अपना क़द PM मोदी के बराबर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. कद इस तरह नहीं बढ़ते हैं. उन्होंने आगे कहा कि केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक को गायब करना ब्राह्मण और पिछड़े समाज का अपमान हैं. साथ इससे यह भी पता चल रहा है मुख्यमंत्री इन समाज के बारे में क्या सोचते हैं.
डिप्टी सीएमों की नाराजगी और कैंसलेशन
सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रहने का फैसला किया है. दरअसल, राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं. वहीं, केशव प्रसाद मौर्य, ने भी अयोध्या दौरे को टाल दिया. दोनों के कार्यालयों से मिली जानकारी के मुताबिक निमंत्रण न आने से वे आहत हैं . यह पहला मौका नहीं है जब डिप्टी सीएमों को ऐसी अनदेखी का सामना करना पड़ा हो.
भव्यता पर सियासी साया
बता दें कि अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. इसमें सर्वाधिक दीयों की सजावट और सामूहिक आरती में सबसे ज्यादा भाग लेने का रिकॉर्ड शामिल है. दीपोत्सव दौरान रामकथा पार्क में राज्य्पाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी भगवान राम का प्रतीकात्मक राजतिलक करेंगे, लेकिन डिप्टी सीएमों की अनुपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता पर सियासी साया पड़ गया है.