पत्नी को चढ़ा इश्क का बुखार, सामने ही घर में बुला लिया प्रेमी; देखकर आहत पति ने लगा ली फांसी
मुरादाबाद में अवैध संबंध की दर्दनाक कहानी सामने आई है. यहां पत्नी सबा और उसके प्रेमी जीशान की प्रताड़ना से तंग आकर 23 वर्षीय युवक कासिम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने पत्नी और प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीर बाजार में रिश्तों की काली सच्चाई ने एक 23 वर्षीय युवक कासिम की जिंदगी छीन ली. परिजनों का आरोप है कि कासिम की पत्नी सबा का मीना नगर तिकोनिया मस्जिद इलाके में रहने वाले जीशान के साथ अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक कासिम को को लगी तो उसने सबा को जीशान से दूर रहने के लिए कहा. आरोप है कि इसके बाद सबा और जीशान ने कासिम को इस कदर प्रताड़ित किया कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
कासिम के परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि सबा और जीशान ने मिलकर कासिम को लगातार तंग किया, धमकाया और प्रताड़ित किया. 23 दिसंबर की रात जीशान उसके घर आया था. जहां उसने सबा के साथ मिलकर कासिम को तड़पाया और फिर दोनों वहां से चले गए. इस घटना से आहत कासिम ने कमरे में फांसी लगा लिया. अगले दिन सुबह उसका शव लटका हुआ मिला तो परिवार में कोहराम मच गया. पिता आरिफ ने तहरीर दी कि बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार सबा और जीशान हैं.
पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान था कासिम
पुलिस ने कासिम के पिता आरिफ की तहरीर के आधार पर पत्नी सबा और प्रेमी जीशान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. आरोप है कि प्रेम प्रसंग उजागर होने पर दोनों ने कासिम को मानसिक रूप से इस कदर प्रताड़ित किया कि वह बुरी तरह से टूट गया. 23 दिसंबर को जीशान ने कासिम के घर आकर सबा संग ऐसी हरकत की कि कासिम बर्दाश्त नहीं कर सका. वहीं उन दोनों के घर से चले जाने के बाद कासिम ने फांसी लगा ली. परिजनों के मुताबिक कासिम ने दोनों के प्रेम संबंध को लेकर पहले भी पुलिस में शिकायत की थी.
जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश में टीमों का गठन कर दिया गया है. यह टीमें उनके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. पुलिस ने कासिम के परिजनों को भरोसा दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं पुलिस की फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच कर घटना से जुड़े तमाम सबूत इकट्ठा किए हैं.