कोहरे ने रोकी रेलवे की रफ्तार, 8 घंटे लेट चल रही है गोरखधाम… पटरियों पर रेंग रही ट्रेनों की लिस्ट
ठंड और कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलटीफी का सिलसिला जारी है. 06 जनवरी यानी मंगलवार को गोरखधाम एक्सप्रेस 8 घंटे से ज्यादा लेट रही. यह अकेले सिर्फ गोरखधाम एक्सप्रेस का मामला नहीं है. जानकारी के मुताबिक तकरीबन डेढ़ दर्जन ऐसी ट्रेनें हैं जो घंटों लेट चल रही हैं.
यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ-साथ भयंकर शीतलहर की स्थिति देखने को मिल रही है. आम जनजीवन के साथ-साथ इसका असर ट्रेन यातायात पर भी देखने को मिला है.स्थिति ऐसी हो गई है कि ट्रेनें अपने तय समय से तकरीबन 8 से 10 घंटा लेट अपनी मंजिल तक पहुंच रही हैं. मंगलवार यानी 06 जनवरी को दिल्ली से लखनऊ जाने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट एक्स्प्रेस कुल 8.39 घंटे लेट रही.
ये ट्रेनें रहीं लेट
जानकारी के मुताबिक 06 जनवरी यानी मंगलवार को अन्य राज्यों से होकर यूपी आने वाली तकरीबन 17 ट्रेनें लेट रहीं. इसमें गोरखधाम एक्सप्रेस 8 घंटे से ज्यादा लेट रही. फिर कोटा-पटना एक्सप्रेस 6 घंटे, लखनऊ मेल 2.30 घंटे, एसी एक्सप्रेस 2.15 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस 2 घंटे और पुष्पक एक्सप्रेस 1.30 घंटे लेट रही.
इसके अलावा कैफियात एक्सप्रेस भी अपने गंतव्य पर 4.54 घंटे पहुंची. वहीं, वैशाली एक्सप्रेस 3.56 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस 2.20 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 3.15 घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस 2.08 घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 2.21 घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 1.57 घंटे, लखनऊ मेल 2.24 घंटे और नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस 2.16 घंटे लेट रही.
कुछ और दिन ऐसी रहेगी स्थिति
बता दें ट्रेनों की लेटलटीफी का ये सिलसिला कई दिनों से जारी है. मौसम और कोहरे की स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि ये सिलसिला अभी कुछ दिन और जारी रह सकता है. यात्रियों के इससे बेहद परेशानी हो रही है. तय समय से कई घंटे ज्यादा उन्हें ट्रेन में बिताना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में यात्रियों की तबीयत बिगड़ने की भी आशंका बढ़ गई है.
विमानों पर भी पड़ेगा असर
हालांकि, ट्रेन यातायात के साथ-साथ सड़क और विमान यातायात पर भी इस मौसम का कहर बरपा है. लखनऊ आने वाली कुल 13 उड़ाने एक से 3 घंटे तक लेट रहीं. इसके अलावा लखनऊ से उड़ान भरने वाली 12 फ्लाइट्स भी 1 से लेकर 5 घंटे तक लेट रही है. इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ भी देखी गई. उधर कोहरे के चलते सड़क यातायात पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. ज्यादा कोहरे की स्थिति में सरकार ने एक्स्प्रेस वे पर वाहनों को रोकने का आदेश दे रखा है.