गोरखपुर में खौफनाक हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 5 लोगों को रौंदा, 2 की मौत
गोरखपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने पहले अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गुमटी को टक्कर मारी. फिर पास खड़े 5 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन का इलाज एम्स में चल रहा है.
गोरखपुर में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 5 लोगों को रौंद दिया है. इसमें 2 की मौत हो गई है और 3 घायल बताए जा रहे हैं. यह मामला गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के सिक्टौर के पास रामपुर चौराहे का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान 35 साल के झीनक और 40 साल के अमर के रूप में हुई. वहीं, घायलों में 10 वर्षीय हिमांशु और 15 साल के प्रिंस का नाम शामिल है. डॉक्टरों ने घायलों की हालत भी गंभीर बताई है. यह घटना मंगलवार यानी 06 जनवरी की रात घटी.
घायलों को एम्स में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी. अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियों ने पहले सड़क किनारे गुमटी पर टक्कर मारी. इसके बाद आस-पास खड़े 5 लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को एम्स भिजवाया. इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. बाकी तीन का इलाज चल रहा है.
स्कॉर्पियो में मिली शराब की बोतल
घटना के बाद मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो सवार को पकड़ लिया. इस दौरान उसकी पिटाई कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया जा रहा है. बताया जा रहा कि गाड़ी में दो लोग सवार थे. उन्हें भी काफी चोट आई है. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में शराब की बोतल और गिलास मिले हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है हादसे के वक्त गाड़ी में मौजबद दोनों युवक शराब के नशे में थे.
गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो को पलटा
हादसे के बाद नाराज लोगों ने युवकों की पिटाई तो की ही. साथ में स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ की और उसे सड़क पर पलट दिया. इस दौरान मौके पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.