Instagram पर मुरादाबाद के युवक से दोस्ती, फिर प्यार और शादी… अब सास से क्यों टकराई ईरानी बहू
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुई ईरानी युवती फायजा और भारतीय युवक पंकज की शादी फिर चर्चा में है. हाल ही में ईरानी बहू फायजा का अपनी सास से विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. आपसी समझौते से विवाद सुलझ गया है और फायजा अब अपने ससुराल में रहने को तैयार है, हालांकि जनवरी में पति संग ईरान जाने की योजना है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बहुचर्चित ईरानी बहू एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा सास के साथ लड़ाई की वजह से है. पहले इसने सास के साथ रहने से ही मना कर दिया था, लेकिन अब महिला थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वह सास के साथ रहने पर राजी तो हो गई है, लेकिन साफ कर दिया है कि अगले साल जनवरी में वह पति के साथ मायके यानी ईरान जाएगी. पुलिस के मुताबिक समझौते के बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया है.
बता दें कि मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले पंकज दिवाकर की ईरानी दुल्हन से शादी सुर्खियों में थी. पंकज दिवाकर और ईरानी दुल्हन फायदा की मुलाकाता इंस्टाग्राम पर साल 2022 में हुई थी. सोशल मीडिया पर ही इनकी दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई और एक साल के अंदर ही दोनों शादी करने की सोचने लगे. इसी क्रम में साल 2023 के आखिर में फायजा भारत आई और साल 2024 में उसने विधिवत विधि विधान के साथ शादी कर ली.
सास से हुई खटपट तो बुलाई पुलिस
इस शादी के बाद फायजा अपने भारतीय पति पंकज दिवाकर के घर में काफी खुश थी. शुरुआती दौर में उसकी सांस कुंता देवी के साथ भी अच्छी बांडिंग थी, लेकिन महज एक साल के अंदर ही दोनों के बीच ऐसी खटपट हुई कि पुलिस बुलानी पड़ी. फिर भी विवाद नहीं सुलझा तो महिला थाने की पुलिस दोनों को लेकर थाने आई और दोनों को खूब समझाया. आखिर में दोनों ने आपसी समझौते से मामले को रफा दफा कर दिया है. फायज़ा ने कहा कि अब वह अपनी सास और पति के साथ ससुराल में ही रहेगी. लेकिन जनवरी में पति पंकज दिवाकर के साथ मायके ईरान जाएगी.
पुलिस ने राहत की सांस
सास बहू का यह विवाद खत्म होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. पति पंकज दिवाकर भी इस विवाद की वजह से परेशान हो गया था. बताया कि पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर उनकी शिकायतें सुनी और बीच का रास्ता निकालते हुए सुलह समझौता करा दिया है. इसके बाद उसकी पत्नी और सास, दोनों एक साथ बैठकर खाना और एक दूसरे की आवभगत की. इसकी वजह से रिश्ते में आई खटास खत्म हो गई है. पंकज के मुताबिक फायज़ा अब ससुराल में ही रहेगी. साथ ही दोनों ने भविष्य में किसी तरह की कानूनी कार्रवाई ना करने का भी निर्णय लिया है.
