यूपी के वो आतंकी जिन्होंने बनाया लखनऊ में RSS दफ्तर उड़ाने का प्लान, ATS ने धर दबोचा
गुजरात एटीएस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इन्होंने हाल ही में लखनऊ के RSS दफ्तर की रेकी की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आतंकी हमले को अंजाम देना चाहते थे.
आतंक के खिलाफ देश की सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुजरात ATS ने आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. ATS के मुताबिक ये तीनों हथियार बदलने गुजरात आए थे, इसी दौरान मौका मिलते ही इन्हें दबोच लिया गया.
इन तीन संदिग्ध आतंकियों ने कुछ दिनों पहले लखनऊ के RSS दफ्तर की रेकी की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इनका इरादा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आतंकी हमले को अंजाम देना था. साथ ही इन आतंकियों को दिल्ली के आजादपुर मंडी के अलग-अलग इलाके में भी घूमते देखा गया था.
यूपी के रहने वाले हैं दो आतंकी
गिरफ्तार 3 आतंकियों में से 2 उत्तर प्रदेश और एक हैदराबाद का रहने वाला है. इसमें आजाद सैफी शामली का रहने वाला है तो सोहेल खान लखीमपुर का निवासी बताया जा रहा है. वहीं, अहमद मोहिउद्दीन नाम का आतंकी हैदराबाद का रहने वाला है और पेशे से डॉक्टर है. तीनों ISIS के ट्रेंड आतंकी हैं और इनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है. ये पिछले 1 साल से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे.
बड़ा हो सकता है नेटवर्क
जांच एजेंसियां फिलहाल, तीनों से पूछताछ कर रही हैं. उन्हें शक है कि इन आतंकियों का नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है. साथ ही इनके संपर्क में कई स्लीपर सेल एक्टिव भी हो सकते हैं. एजेंसियां अब इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हैं. इसके लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों में इनके संभावित कनेक्शन की तलाश की जा रही है. गुजरात एटीएस को तीनों ही आतंकियों के पास से दो ग्लॉक पिस्टल, एक बैरेटा पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल बरामद किया गया.
आतंकी आजाद शैफी के बारे में मिली ये जानकारी
पकड़ा गया आतंकी आजाद शैफी शामली कस्बे के मोहल्ला शैखामैदान सलारा का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक उसने कुरान हाफिज कर रखा था. साथ ही मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में दाऊद मदरसा से मोलवियत की पढ़ाई कर रहा था. 6 सालों से वह बुढ़ाना में ही रहता था. उसके परिवार के मुताबिक 3 महीने पर वह घर आया था फिर जमात के लिए कोलकाता गया था. फिर वापस लौटकर बुढ़ाना गया था. आजाद के परिवार में उसे लेकर 4 भाई और 2 बहनें हैं. उसके पिता हरियाणा में राज मिस्त्री का काम करते हैं.
आतंकी सोहेल ने परिवार को 7 दिन पहले गुजरात जाने की कही थी बात
वहीं दूसरा आतंकी सोहेल लखीमपुर के निघासन का रहने वाला है. वह 3 साल पहले हाफिज की पढ़ाई करने मुजफ्फरनगर गया था. जुलाई में वह आखिरी बार घर आया था. सोहेल के परिवार के मुताबिक 7 दिन पहले उसका कॉल आया था. तब उसने किसी जरूरी काम से गुजरात जाने की बात कही थी. सोहेल के पिता ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करते हैं.
हरियाणा पुलिस और जम्मू कश्मीर भी ज्वाइंट ऑपरेशन जारी
बता दें कि इन तीन गिरफ्तारियों के अलावा हरियाणा पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन भी चल रहा है. फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल को पकड़ा गया है. डॉक्टर के घर छापेमारी के दौरान अमोनियम नाइट्रेट की भारी मात्रा में बरामदगी हुई है. इस मामले में तीन डॉक्टरों के नाम सामने आए हैं. इसमें से दो डॉक्टर अदील अहमद राथर (अनंतनाग निवासी) और मुज़म्मिल शकील (पुलवामा निवासी) को सहारनपुर और फरीदाबाद से पकड़ा गया है. वहीं, तीसरे डॉक्टर की फरार है, उसकी तलाश के लिए दोनों राज्यों की पुलिस लगातार दबिश दे रही हैं.
