कौन था 50000 का इनामी मोस्ट वांटेड हसीन? आमने सामने के टकराव में UP पुलिस ने मार गिराया
उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभल के 50 हज़ार इनामी मोस्ट वांटेड बदमाश हसीन को हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. हसीन पर गोतस्करी, लूट और हत्या के प्रयास समेत दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे. पुलिस को सूचना मिली कि वह गायों को गाड़ी में भरकर गोकशी के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी.
उत्तर प्रदेश की हापुड़ पुलिस ने संभल जिले के मोस्ट वांटेड और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश हसीन को आमने सामने की टक्कर में मार गिराया है. इस बदमाश के खिलाफ संभल के अलावा हापुड, अमरोहा और मुरादाबाद समेत कई अन्य जिलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बदमाश की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके बाद से इस बदमाश के पीछे इन जिलों की पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ भी लगी थी.
हापुड़ पुलिस के मुताबिक यूपी 112 पर एक सूचना मिली कि कपूरपुर थाना क्षेत्र में कुछ गोतस्कर गायों को गाड़ी में भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं. कॉलर ने इन गोतस्करों की लोकेशन भी शेयर की थी. इस सूचना पर कपूरपुर कोतवाल विनोद पांडेय ने उस लोकेशन पर घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देखते ही कार सवार बदमाश फायरिंग करने लगे. ऐसे में पुलिस ने जवाब फायरिंग की. इस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी और जमीन पर गिर गया.
दो दर्जन से अधिक मुकदमों में वांटेड
यह देखते ही उसके बाकी साथी पुलिस का मुकाबला करना छोड़ अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. पुलिस ने जमीन पर गिरे बदमाश को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बदमाश की पहचान संभल के असमोली थाना क्षेत्र में मैनौटा के रहने वाले हसीन के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक यह बदमाश ना केवल संभल, बल्कि हापुड़, अमरोहा और मुरादाबाद जिले का मोस्ट वांटेड था. इसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस बदमाश के खिलाफ यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
गैंगस्टर एक्ट में भी था नामजद
हापुड़ पुलिस के मुताबिक हसीन के खिलाफ हापुड़ में ही आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसी प्रकार उसके खिलाफ संभल, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और गौतमबुद्ध नगर आदि जिलों में हत्या का प्रयास, लूट और गोतस्करी के मामले दर्ज हैं. इन सब मामलों को देखते हुए पुलिस ने पिछले दिनों उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज करते हुए उसके ऊपर लगी इनाम की राशि बढ़ा दी थी. हापुड़ एसपी ज्ञान जय सिंह के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ हसीन के खिलाफ कपूर पुर थाने गौ-वध निवारण अधिनियम के तहत मामले में फरार चल रहा था.
