पैसे वापस मांगता था ना… दोस्त को शराब पिलाकर ईंट से कूचा, फिर छत से धक्का देकर मार डाला
मुरादाबाद में सोनू नाम के शख्स ने अपने ही दोस्त सुरेश की हत्या कर दी. दरअसल, सोनू ने सुरेश से 10 हजार रुपये उधार लिए थे. इसी रुपये को सुरेश वापस मांग रहा है. बार-बार रुपये मांगने पर सोनू ने दोस्त को पहले खूब शराब पिलाई फिर उसकी हत्या कर दी.
मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना इलाके में एक स्कूल संचालक पुराने लेनदेन के विवाद में अपने ही दोस्त सुरेश की हत्या कर दी. सुरेश ने सोनू को ₹10,000 उधार दिए थे. सोनू ने उधारी चुकाई नहीं तो दोस्त सुरेश ने उससे अपने पैसे मांगे. बार-बार पैसे मांगने के चलते विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू ने अपने ही दोस्त की जान ले ली.
सोनू ने अपने पुराने दोस्त सुरेश को बहाने से गगन निवासी रामकुमार के निर्माणाधीन मकान की छत पर बुलाया. यहां दोनों ने शराब पी और साथ में खाना भी मंगवाया. इस बीच दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद सोनू ने सुरेश और भी ज्यादा शराब पिलाई फिर ईंट से उसपर हमला कर दिया. उसके बाद उसे छत से नीचे ढकेल दिया.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
सुरेश को बुरी तरह घायलवस्था में परिवार के लोग तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पैसों के लेनदेन के चलते दोस्ती हुई खराब
सोनू कुमार मूल रूप से रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र के बहपुरा गांव का रहने वाला है. वह मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके की एकता कॉलोनी में रहकर मिलक बस्तौर गांव में स्कूल चलाता है. इसी इलाके के रहने वाले सुरेश से उसकी दोस्ती थी. लेकिन पैसों का मामला लगातार विवाद का कारण बना हुआ था.
पैसे मांगने पर खुद को अपमानित महसूस करने लगा सोनू
सुरेश के परिवार वालों के अनुसार, सुरेश बार-बार अपने उधार के पैसे मांगता था जिससे सोनू खुद को अपमानित महसूस करने लगा था. फिर सोनू ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. घटना के बाद सोनू मौके से भाग गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे भागते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
सोनू ने अपना जूर्म कबूला
पुलिस पूछताछ में सोनू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को यह भी बताया कि कैसे उसने पहले सुरेश को खूब शराब पिलाई फिर ईंट से वार किया और उसे छत से नीचे धकेल दिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
