10वीं पास वालों के लिए खुशखबरी, यूपी में 41224 होमगार्ड पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 41,224 पदों पर वैकेंसी निकली हुई है. इन पदों के लिए अप्लाई करने की योग्यता 10वीं पास रखी गई है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 दिसंबर है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो UPPRPB की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
होमगार्ड विभाग में 41,424 खाली पदों के लिए मंगलवार यानी 18 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर रखी गई है.
होमगार्ड विभाग में 41,424 खाली पदों की भर्ती में महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत का आरक्षण भी रखा गया है. 8,285 सीटें सिर्फ महिला अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व हैं. इन पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही इसके लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है. इसके अलावा अभ्यर्थी को उसी जिले का मूल निवासी होना चाहिए जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है.
ये डॉक्यूमेंट्स होने पर मिलेंगे एक्सट्रा अंक
इन पदों के चुनाव के दौरान अगर आपके पास चार पहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होने पर +1 अंक दिया जाएगा. वहीं, NCC सर्टिफिकेट वाले को 1-3 अंक अतिरिक्त मिलेगा. आपदा मित्र सर्टिफिकेट पर +3 अंक ज्यादा मिलेगा. बता दें इन पदों पर आवेदन करने के लिए दिव्यांग, शारीरिक-मानसिक दोष वाले, सरकारी नौकरी में कार्यरत, रिटार्यड व्यक्ति या फिर जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चल रहा हो वे अपात्र होंगे.
क्या है चयन प्रकिया?
इस पदों के लिए 100 अंकों की OMR आधारित लिखित परीक्षा होगी. इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. साथ ही शारीरिक मापदंड का भी एक टेस्ट होगा. दस्तावेज सत्यापन के साथ-साथ अभ्यर्थी की शारीरीक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. आवेदन करने के लिए सामान्य/OBC/EWS को 400 रुपये का शूल्क देना होगा. चयनित होमगार्ड्स को 600 रुपये प्रतिदिन + महंगाई भत्ता मिलेगा.
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट( https://uppbpb.gov.in) पर One Time Registration (OTR) कराएं. फिर होमगार्ड भर्ती लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें. जरूरी दस्तावेज DigiLocker से ही अपलोड करें. ताजा जानकारी के लिए आवेदन खुलते ही 1 लाख से ज्यादा युवाओं ने OTR करा लिया है . अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 30 दिनों के अंदर अप्लाई कर दें. अधिक जानकारी के लिए सरकार की दी हुई हेल्पलाइन नंबर 18009110005 पर भी कॉल कर सकते हैं.
